- साझा संस्कृति मंच, गांधी विद्या संस्थान संघर्ष समिति व छात्रों और कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चे ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

साझा संस्कृति मंच, गांधी विद्या संस्थान संघर्ष समिति व छात्रों और कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चे ने रविवार को अस्सी घाट पर हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस अवसर पर कई संगठनों से जुड़े सामाजिक कार्यकर्त्ताओं सहित बुद्धिजीवी , लेखक विचारक और छात्रों ने हस्ताक्षर किये।

वक्ताओं ने बीएचयू में विभिन्न लोकतांत्रिक मांगों को लेकर आंदोलनरत छात्रों और कर्मचारियों के यूनिवर्सिटी द्वारा किये जा रहे दमन को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। साथ ही इसे बंद करने कि अपील की गयी। राजघाट स्थित गांधी विद्या संस्थान से अवैध कब्जे को तत्काल हटाने और शैक्षिण गविविधियां प्रारम्भ करने और कर्मचारयों के वेतन का अविलम्ब भुगतान कि मांग करते हुए वक्ताओं ने कहा कि लोकनायक जय प्रकाश की विरासत को पुन: स्थापित किये जाने तक संघर्ष जारी रखने का एलान किया। इस दौरान रवि शेखर, एकता सिंह, चिंतामणि सेठ, डॉ। आनंद प्रकाश तिवारी, जाग्रति राही, अनूप श्रमिक, प्रेम सोनकर, दिवाकर रौशन, मनीष , शेषनाथ ओझा, शांतनु, दिवाकर, अवनीश, धनंजय त्रिपाठी, कृष्णा सेठ, प्रियेश, विकास सिंह, आकाश, डॉ इंदु, शालिनी, सौरभ आदि शामिल रहे।