-अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

-प्रदर्शन के चलते बाधित रहा आवागमन

VARANASI

लोकसभा में लम्बित पदोन्नति में आरक्षण बिल पारित कराने की मांग को लेकर अखिल भारतीय अनुसूचित जाति / जनजाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन के बैनर तले पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शनिवार को रविंद्रपुरी स्थित पीएम के संसदीय कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। देश भर से आए सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए संसदीय कार्यालय के माध्यम से पीएम मोदी को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन की वजह से रविंद्रपुरी मार्ग पर कुछ देर के लिए वाहनों का आवागमन बाधित हुआ। लोग अपने मंजिल तक पहुंचने के लिए गलियों का सहारा लेते रहे। वहीं किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।

बनारस से दिल्ली तक आंदोलन

प्रदर्शन के दौरान जनसभा स्थल के रूप में तब्दील हो चुके रविंद्रपुरी सड़क पर अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव बुद्धमित्र मुसाफिर ने कहा कि लोकसभा में आरक्षण बिल ख्0क्ख् से लंबित है। यदि पीएम शीतकालीन सत्र ख्0क्भ् में बिल पास नहीं कराते हैं तो देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। आरक्षण बिल पास न होने तक हम अपने आंदोलन को और धार देंगे। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बुद्धघोष लोकतंत्र की सफलता के लिए जरूरी है कि सत्ता के सभी क्षेत्रों में सभी वर्गो का प्रतिनिधित्व हो। प्रांतीय अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि आरक्षण बिल जब तक पास नहीं होगा आंदोलन बनारस से नई दिल्ली तक जारी रहेगा। इस दौरान अशोक, सुरेंद्र नाथ राम, महेंद्र कमार, ओमकार नाथ शास्त्री, हीरा लाल, लालमन, कालीचरण, दूधनाथ बौद्ध आदि रहे।