लखनऊ का गुस्सा CMO ऑफिस पर फूटा

-मांगों को लेकर लखनऊ में चल रहे धरना-प्रदर्शन की अनदेखी से नाराज संविदा कर्मचारियों ने दिया धरना

VARANASI

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-संविदा कर्मचारी संघ शाखा बनारस के पदाधिकारियों ने सोमवार को सीएमओ ऑफिस पर सांकेतिक धरना दिया। दुर्गाकुंड स्थित ऑफिस पर सैकड़ों की संख्या में जुटे संविदा पुरुष कर्मी व आशा कार्यकत्रियों ने अपने हक के लिए आवाज बुलंद की। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि विभिन्न मांगों को लेकर पिछले सात दिनों से लखनऊ स्थित लक्ष्मण झूला मैदान में धरना प्रदर्शन व कार्य का बहिष्कार किया जा रहा है लेकिन राज्य सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। धरना में जिलाध्यक्ष डॉ। अब्दुल जावेद, डॉ। प्रगति बेरी, डॉ। कुंवर अमित सिंह, विमल त्रिपाठी, नरीम अली, संजय, डॉ। मिथिलेश त्रिपाठी, डॉ। प्रदीप पांडेय, मीना चौरसिया आदि प्रेजेंट रहे।

ये हैं मांगें

-जॉब सिक्योरिटी।

-नियमित नियुक्ति में संविदा कर्मियों को वरीयता पर नियमित करना।

-जो पद सृजित नहीं है उसको सृजित कर समायोजित किया जाए।

-अगस्त ख्0क्फ् में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा घोषित रिजवी कमेटी की संस्तुतियों को लागू किया जाए।

-आउट सोर्सिग को बंद कर जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से नियुक्ति की जाए।

-आशा बहुओं को निश्चित मानदेय व राज्य कर्मचारी का दर्जा मिले।

-स्ट्राइक पर गये कर्मचारियों का शोषण बंद हो।