वाराणसी (ब्यूरो)डिजिटलाइजेशन के दौर में अब लोग सब कुछ मोबाइल पर ही पाना चाहते हैंबिजली-पानी का बिल जमा करना हो, घूमने से पहले रेलवे, फ्लाइट का टिकट हो, होटल बुक करना हो या फिर किसी शहर की लोकेशन होइन सबके लिए लोग काउंटर पर जाने की बजाय मोबाइल एप का सहारा ले रहे हैंकाम निपटाने के साथ गाइड का काम करने वाले ये एप अब लोगों की जरूरत बन चुके हैंलोगों की इस जरूरत को पूरा करने के लिए बनारस के गवर्नमेंट डिपार्टमेंट ने भी अब डिपार्टमेंटल एप लांच कर दिए हैंइन एप्स के माध्यम से पब्लिक की शिकायतें सुनने के साथ तत्काल समाधान किया जा रहा हैअन्य सर्विस भी ईजली प्रोवाइड कराई जा रही हैंऐसे एक दो नहीं दर्जनों एप्स हैं, जिसका लाभ न सिर्फ बनारस के लोग बल्कि यहां आने वाले पर्यटक भी ले रहे हैंहालांकि, जब पब्लिक को अपेक्षित फैसिलिटी नहीं मिलती तो वे फीडबैक भी देते हैं

स्मार्ट काशी एप

शहरी क्षेत्र में गाइड का काम करने वाले एप के लिए धार्मिक और पर्यटन डाटा एकत्र कर स्मार्ट काशी एप बनाया गया हैधार्मिक, पौराणिक और सांस्कृतिक नगरी होने के कारण यहां हर साल लाखों पर्यटक-तीर्थयात्री आते हैंइनके अलावा यहां के नागरिक भी आए दिन समस्याओं से परेशान होते थे, लेकिन इस एप ने सभी का काम आसान कर दिया हैइस पर एक यूजर ने लिखा कि यह एप बहुत अच्छा काम नहीं कर रहा हैवहीं, इशान मेहता ने लिखा कि एप तो अच्छा है, लेकिन सर्विस ठीक नहीं है

3.8 स्टार रेटिंग है काशी एप की

काशी दर्शन एप

यह एप लोकल होने के साथ यहां आने वाले दर्शनार्थियों व पर्यटकों के लिए बनाया गया हैयह टूरिस्टों के लिए सबसे बेहतरीन एप साबित हो रहा हैइसका इस्तेमाल करने वाले इसे रेटिंग भी देते हैंइस एप का इस्तेमाल करने के बाद तपस्वनी स्वैन ने ग्रेट एक्सपिरिएंस लिखते हुए 5 स्टार की रेटिंग दीइसकी तरह से अन्य टूरिस्टों ने भी बेहतरीन रेटिंग दी है

5 स्टार रेटिंग है काशी दर्शन एप की

श्री काशी विश्वनाथ टेंपल एप

यह एप उनको ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, जो बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन के लिए आते हैंइस एप पर मंदिर से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध कराई गई हैकितने बजे मंदिर खुलता और बंद होता हैमंगला आरती कब होती है और सुगम दर्शन कब होता है, उसके लिए टिकट लेना और मंदिर के इतिहास से जुड़ी पूरी जानकारी उपलब्ध हैइस एप को 3.6 रेटिंग दी गई है

3.6 स्टार रेटिंग है श्री काशी विश्वनाथ टेंपल एप की

स्वच्छता एप

शहर में साफ-सफाई कैसी है, कूड़े का उठान समय पर हो रहा है या नहीं, गली मोहल्लों में सफाई प्रॉपर हो रही है या नहीं, इसके लिए यह एप तैयार किया गया हैयही नहीं स्वच्छता सर्वेक्षण के समय इस एप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैइसी के माध्यम से होने वाली पब्लिक की रेटिंग से देशभर के शहरों में बनारस की सफाई का ग्रेड तय होता हैइस एप को 2.9 रेटिंग मिली हैपब्लिक रेटिंग में ये काफी पुअर है

2.9 स्टार रेटिंग है स्वच्छता एप की

यूपी पुलिस कॉप एप

यह सर्विस बनारस की पब्लिक के लिए सबसे बेहतरीन सर्विस साबित हो रही हैइस एप के आ जाने से लोगों को अपनी शिकायतों के लिए थाना, पुलिस का चक्कर नहंी लगाना पड़ता हैएप के माध्यम से ही एफआईआर तक दर्ज कराने की सर्विस उपलब्ध हैइस पर शिकायत, सेवा, इनफार्मेशन, शिकायत का स्टेटस आदि की जानकारी उपलब्ध हो जाती है.