वाराणसी (ब्यूरो)आधा-अधूरा कार्य शहर के लोगों को कर रहा परेशानअब आप ही देख लीजिए पिपलानी कटरा की सड़क को ठीक हुए अभी दो साल का भी समय नहीं हुआ था कि फिर से खोद दिया गयावह भी बारिश के दिनों मेंएक दो फीट नहीं बल्कि दस फीट गहरा और चौड़ा खोद दिया गया हैऐसे ही सिगरा गांधी नगर, रामकटोरा घराना गली में समेत शहर के कई क्षेत्रों में आधा-अधूरा कार्य कर छोड़ दिया गया हैइसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा हैपिपलानी कटरा में गहरा गड्ढा होने से मार्ग वनवे हो गया हैसड़क के एक ही साइड से लोगों को आना-जाना हैहालत यह है कि सुबह होते ही जाम लग जा रहा है, जोकि देर शाम तक लगा रहता हैफिलहाल जलकल के अफसरों का कहना है कि वहां सीवर धंस जाने की वजह से सड़क को खोदा गया है.

कई घरों में घुसा सीवर का पानी

पिपलानी कटरा में सीवर का पानी कई घरों में घुस गया थाक्षेत्रीय लोग इसकी शिकायत नगर निगम के अफसरों से कई दिनों से कर रहे थेशिकायत पर जलकल की टीम सीवर की समस्या का समाधान करने पहुंची तो मामला गंभीर निकलापिछले साल सड़क खोदकर की सीवर की पाइप को डाला गया था, उसे ढूंढने के लिए जलकल की टीम ने फिर से सड़क की खोदाई करना शुरू कर दीयह खुदाई करीब दस दिनों से शुरू की गयी है.

सीवर लाइन डाला जा रहा

फिलहाल जलकल के सचिव सिद्धार्थ कुमार का कहना है कि पिपलानी कटरा की सीवर लाइन ध्वस्त हो जाने से छोटी पियरी, पिपलानी कटरा के कई हजार मुहल्ले सीवर की समस्या से परेशान थेइसको देखते हुए पिपलानी कटरा स्थित सड़क को खोदकर नया सीवर डाला जा रहा हैबारिश के चलते काम रुका हुआ थदस दिनों के अंदर कार्य को पूरा कर लिया जाएगाइसके चलते आम पब्लिक का परेशानी नहीं होगी.

गांधी नगर में खोद दी गई सड़क

सिगरा गांधी नगर में भी सड़क के दोनों साइड में सड़क को खोदकर पिछले दो महीने से छोड़ दिया गया हैइसके चलते मिट्टी सड़क पर फैल गई हैआने जाने वाले लोग धीरे-धीरे आ रहे फिसलन होने के कारण आए दिन लोग चोटहिल हो रहे हैंइसको लेकर कालोनी वाले भी परेशान हंैयही हाल संगीत घराना गली का हैपिछले कई महीनों से गली को खोदकर आधा-अधूरा काम कर छोड़ दिया गया है.

करोड़ों रुपए खर्च हुए

क्षेत्रीय जनता का कहना है कि दो साल पहले करोड़ों रुपए खर्च कर सीवर लाइन को डाला गया गयाउस समय सड़क को करीब 40 फीट गहरा खोदा गया थामहीनों रास्ते को वनवे कर दिया गया था, उसी समय पर नया सीवर लाइन डाल दिया गया होता तो यह समस्या नहीं आतीडिपार्टमेंट के अफसरों को पता ही नहीं है कि कहां पर सीवर ठीक है.

पहुंचे नगर आयुक्त

पिपलानी कटरा की गंभीर समस्या को देखने के लिए शाम को नगर आयुक्त शिपू गिरी पहुंचेकबीरचौरा, पिपलानी कटरा, चौक क्षेत्र में सीवर की समस्या को देखानगर आयुक्त ने पिपलानी कटरा, कबीरचौरा के पास गहरी ट्रेंच खुदायी करके नई सीवर लाइन ट्रेंचलेस विधि से तत्काल डालने के लिए महाप्रबंधक जलकल आदेश दिया.

सीवर की समस्या को जल्द दूर होगीइसके लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। 18 अगस्त से 31 अगस्त तक की रात्रि 11 बजे तक रूट डायवर्जन के लिए अपर पुलिस उपायुक्त यातायात को पत्र लिखा गया है

शिपू गिरि, नगर आयुक्त

सीवर डालने का कार्य को प्रारंभ कर दिया गया हैसीवर धंस जाने की वजह से सीवर ओवरफ्लो की समस्या क्षेत्र में बना रहता था.

अरुणेन्द्र कुमार राजपूत, जीएम, जलकल