वाराणसी (ब्यूरो)सावन का तीसरा और पुरुषोत्तम मास का पहला सोमवार 24 जुलाई को हैइस विशेष दिन पर काशी में बाबा के हरिहरात्मक रूप में दर्शन का अवसर कोई गंवाना नहीं चाहता हैइसलिए शिवभक्तों का हुजूम एक दिन पहले ही काशी में उमड़ पड़ाकेसरिया बाना, कांधे पर कांवर ताना और बोल बम के घोष से वातावरण में भक्ति रस घोल दियासभी की एक ही मंजिल बाबा दरबार रहीललिताघाट का मार्ग बंद होने की वजह से श्रद्धालुओं को उधर जाने नहीं दिया गया.

हर ओर शिवभक्त

हर ओर से उमड़े शिवभक्तों की कतार श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में रविवार को सुबह से ही लगने लगी थी जोकि शयन आरती तक जारी रहीमंदिर चौक से आगे बढ़ते और गर्भगृह के बाहर से झांकी दर्शन संग जलार्पण करते शिवभक्तों का रेला लगातार बढ़ता ही रहाहालांकि गंगा में बढ़ाव के चलते गंगा द्वार से श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गया है.

बड़ी संख्या में कांवरिये

बाबा का जलाभिषेक करने को आतुर श्रद्धलुओं का हुजूम एक बार फिर काशी विश्वनाथ मंदिर में उमड़ा रहाबाबा के जलाभिषेक का सिलसिला रविवार को दिनभर जारी रहाबड़ी संख्या में बोलबम जत्थों का हुजूम कतारबद्ध होते हुए जल चढ़ाते रहेदेर रात छत्ताद्वार और बांसफाटक की ओर लगी लंबी कतारों में प्रतीक्षारत श्रद्धालुओं गर्भगृह के कपाट खुलने की प्रतीक्षा में जुटे रहेइस दौरान रह-रहकर हर-हर महादेव का उद्घोष गंूजता रहा.

घाट किनारा केसरियामय

रविवार की सुबह से ही प्रमुख मार्गों सहित घाट किनारा केसरिया रंग से रंगा नजर आया्रघाटों पर स्नान के लिए बोल बम का उद्घोष करते कांवरियों के जत्थों का उल्लास देखते ही बन रहा थाशिवभक्त गंगा स्नान के साथ कलश में जल भरकर महादेव का उद्घोष करते हुए कांवरियों का हुजूम नंगे पांव मंदिर की ओर बढ़ता रहाइसमें कांवरियों सहित तीर्थ यात्री भी शामिल रहे.

रहेगी अच्छी भीड़

भक्तों की उमड़ी भीड़ ने इस बात का संकेत दे दिया कि सावन की तीसरी सोमवारी को उम्मीद से ज्यादा श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना हैइसे लेकर जिला प्रशासन व कमिश्नरेट पुलिस ने तैयारियों को चाक-चौबंद कर लिया थावहीं, रविवार को स्वर्णमंडित गर्भगृह के कपाट बंद होने तक एक लाख से ज्यादा शिवभक्तों ने ने बाबा का जलाभिषेक कियाशिवभक्तों की उमड़ी भीड़ से दशाश्वमेध क्षेत्र ठसाठस रहा.

बाबा का विशेष श्रृंगार आज

तीसरा सोमवार पर बाबा काशी विश्वनाथ अमृत वर्षा श्रृंगार स्वरूप में स्वर्णमंडित गर्भगृह में विराजमान होंगेभ्रक्तों को इस रूप में उनका दर्शन रात आठ से 10 बजे तक प्राप्त होगा.

84 घाट व 12 कूपों के जल से होगा अभिषेक

तीसरे सोमवार को विश्वनाथ गली व्यवसायी संघ के बैनर तले व्यापारी बंधु बाबा विकानाथ का जलाभिषेक करेंगेजलाभिषेक कार्यक्रम शोभायात्रा के रूप में दशाश्वमेध स्थित चितरंजन पार्क से उठकर सिंह द्वार, विश्वनाथ गली होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच कर बाबा का जलाभिषेक करेगाइस बार बाबा का 84 घाटों व 12 कूपों के जल से अभिषेक किया जाएगाबीते वर्ष 11 समुद्र का जल बाबा को चढ़ाया गया था.