-शिक्षकों के फर्जी सत्यापन रिपोर्ट का मामला

-खंगाला रिकॉर्ड, लिया दो कर्मचारियों का बयान

VARANASI

संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के फर्जी मा‌र्क्सशीट्स व सर्टिफिकेट्स के मामले में जहां एक ओर स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) जांच कर रही है। वहीं फर्जी सत्यापन रिपोर्ट को लेकर क्राइम ब्रांच पुलिस भी उलझी हुई है। इस क्रम में वैध-अवैध सत्यापन रिपोर्ट की पड़ताल करने मंगलवार को क्राइम ब्रांच, फैजाबाद की पुलिस यूनिवर्सिटी धमकी। इस दौरान क्राइम ब्रांच ने परीक्षा रिकॉर्ड को भी खंगाला। दो कर्मचारियों का बयान भी लिया गया।

विभिन्न मंडलों में हुए एलटी शिक्षकों की भर्ती में यूनिवर्सिटी के कई छात्र सेलेक्ट हुए हैं। इन अभ्यर्थियों के अंकपत्रों का सत्यापन भी यूनिवर्सिटी ने विभिन्न मंडलों को प्रेषित भी कर दिया है। इस क्रम में फैजाबाद मंडल में चयनित क्भ् शिक्षकों का सत्यापन रिपोर्ट दो-दो पहुंच जाने से भ्रम की स्थिति पैदा हो गई।