-वाराणसी-मुंबई के बीच टीचर्स स्पेशल

-आठ मई को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी टीचर्स ट्रेन

<-वाराणसी-मुंबई के बीच टीचर्स स्पेशल

-आठ मई को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी टीचर्स ट्रेन

VARANASI

VARANASI

रेलवे ने समर वैकेशन के दौरान ट्रेन में होने वाली पैसेंजर्स की भीड़ को देखते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनल-वाराणसी के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का डिसीजन लिया है। इन ट्रेन को एक-एक फेरे के लिए चलाया जाएगा। जिसका नाम टीचर्स स्पेशल ट्रेन होगा। सीपीआरओ संजय यादव के मुताबिक ट्रेन नंबर 0क्097 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-वाराणसी टीचर्स विशेष ट्रेन आठ मई दिन मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से सुबह 7.भ्0 बजे रवाना होकर दूसरे दिन कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद स्टेशंस पर रुकते हुए ज्ञानपुर रोड से सुबह 7.भ्7 बजे छूटकर वाराणसी सुबह क्0 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में ट्रेन नंबर 0क्098 वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल टीचर्स स्पेशल ट्रेन सात जून दिन गुरुवार को वाराणसी से सुबह पांच बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन भुसावल, मनमाड, नासिक रोड, ईगतपुरी, कल्याण तथा थाणे रुकते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनल सुबह क्क्.0भ् बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में जनरल कैटगरी का एक तथा एसएलआर के दो कोच सहित टोटल ख्0 कोच लगाए जाएंगे।