-पैसेंजर्स की भीड़ कम करने के लिए रेलवे ने की व्यवस्था

- गरीब रथ में सोमवार से लगेगा एक्स्ट्रा कोच

VARANASI

नई दिल्ली, मुंबई, पंजाब की ओर जाने वाले पैसेंजर्स की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बनारस से बठिंडा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का डिसीजन लिया है। यही नहीं वाराणसी-आनंद विहार के बीच चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में एक एक्स्ट्रा कोच भी लगाया जाएगा। पीआरओ के अनुसार ट्रेन नंबर 0ब्098 बठिंडा स्पेशल ट्रेन वीक में एक दिन रविवार को बनारस के लिए रवाना की जाएगी। ट्रेन नंबर 0ब्097 यहां से वापसी में सोमवार को बठिंडा के लिए चलेगी। फ‌र्स्ट फेज में अप व डाउन में तीन-तीन फेरे लगाएगी।

स्पेशल ट्रेन ही रास्ता

समर वैकेशन खत्म होने के बाद मेट्रो सिटीज को जाने वाली ट्रेंस सहित अन्य सभी ट्रेंस में पैसेंजर्स की भीड़ बढ़ गई है। स्लीपर व थर्ड एसी के कोचेज में रिजर्वेशन का कोई हिसाब-किताब नहीं रह गया है। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए स्पेशल ट्रेंस चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में वाराणसी से आनंद विहार के बीच चलने वाली गरीब रथ में तीन से क्ब् जुलाई तक और वापसी में चार से क्भ् जुलाई तक एक एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा। इसके रिजर्वेशन भी स्टार्ट हो गया है। इतना ही नहीं काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में भी एक्स्ट्रा कोच लगाने पर विचार किया जा रहा है।