वाराणसी (ब्यूरो)फुलवरिया फोरलेन के जरिए लहरतारा से कचहरी और शिवपुर तक सफर तय करने के लिए अभी और इंतजार करना होगाइसे 30 जून तक पूरा करने का टारगेट था, लेकिन अब जुलाई तक पूरा करने की बात कही जा रही हैसरकार के नौ साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में स्टाम्प मंत्री रविंद्र जायसवाल ने घोषणा की कि जुलाई में फुलवरिया फोरलेन शुरू हो जाएगाउधर, उप मुख्य परियोजना प्रबंधक ने जुलाई में फाटक-4 के ऊपर से गुजरने वाले लेन के शुरू होने का दावा किया है, जबकि वास्तविक स्थिति कुछ और बयां कर रही हैफोरलेन के दोनों छोर के इंट्री प्वाइंट से लेकर रेलवे क्रॉसिंग-4 5 सी के पहले तक पिच रोड का काम पूरा हो चुका है, लेकिन रेलवे क्रॉसिंग पर गाटर पुल का काम चल रहा है, जो जुलाई तक सिर्फ एक पुल पूरा होने की उम्मीद है, लेकिन बारिश हुई तो अगस्त तक भी निर्माण पूरा होना मुश्किल है.

300 करोड़ का प्रोजेक्ट

लगभग 300 करोड़ से फुलवरिया फोरलेन प्रोजेक्ट अप्रैल 2018 में शुरू हुआ था। 5.3 किमी लंबे इस प्रोजेक्ट में फोरलेन सड़क, वरुणा पर पुल और गेट संख्या रेलवे क्रॉसिंग-4 5 सी पर आरओबी बनाने की योजना है, जिसमें फोरलेन सड़क, वरुणा पर पुल बनकर तैयार है, जबकि रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी का काम चल रहा हैएक लेन का गाटर पुल लगभग तैयार है, जिसे शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही हैइसके बाद 24-24 मीटर के दो स्लैब ढलने हैमौके पर मौजूद जेई व वर्करों के अनुसार इसे ढालने में 15 से 20 दिन का समय लगेगाअगर बारिश हुई तो यह समय आगे खींच सकता है

अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित

पांच साल में फुलवरिया फोरलेन प्रोजेक्ट की अवधि चार बार बढ़ाई जा चुकी हैअब फोरलेन पूरा करने की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित हैअब यह भी जुलाई तक बढ़ गई हैइसकी घोषणा स्टाम्प मंत्री रविंद्र जायसवाल ने की हैहालांकि लेट होने की कई वहज हैइस प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण में देर, रेलवे से एनओसी नहीं मिलने, अग्निवीर भर्ती के दौरान गर्डर लांचिंग को अस्थायी प्लेटफार्म के लिए सेना से अनुमति न मिलने से लेट हुआअब काम में तेजी है, लेकिन मानसून ने दस्तक दे दी हैअगर लगातार बारिश हुई तो एक बार फिर लेट होने की आशंका है.

चल रहा स्लैब ढालने का काम

गेट संख्या 5 सी पर आरओबी का काम तेजी से चल रहा हैशुक्रवार को गेट संख्या 4 सी पर गर्डर चढ़ाने के बाद अब उसे सड़क के लेवल में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही थीसाथ में दोनों ओर स्लैब ढालने का काम चल रहा थायह स्लैब ढलने के बाद ही पूरी तरह से सड़क कनेक्ट होगाउधर, गेट संख्या 5 सी पर गर्डर पुल का काम शुरू होना है। 4 सी का काम पूरी तरह कम्प्लीट होने के बाद इसे शुरू किया जाएगाउम्मीद है कि जुलाई के बाद ही इसमें काम लगेगा

शासन की प्राथमिकता में फुलवरिया फोरलेन

कुछ दिन पहले डीएम ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया थाकहा था कि फुलवरिया फोरलेन मार्ग निर्माण शासन की प्राथमिकता में हैइसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिएकोई समस्या हो तो तत्काल अवगत कराएंसेतु निगम के दावे के अनुसार 85 प्रतिशत से अधिक काम हो गया हैइसके पहले वाराणसी दौरे पर पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री जतिन प्रसाद ने भी जून तक पूरा करने का निर्देश दिया थावाराणसी दौरे पर जब-जब सीएम योगी आदित्यनाथ आते हैं तो फुलवरिया फोरलेन की समीक्षा जरूर करते हैं.

जाम से लोगों को राहत मिलेगी

अभी लहरतारा से कचहरी और शिवपुर पहुंचने में आधा घंटे से 45 मिनट तक का समय लगता हैइस फोरलेन के निर्माण के बाद यह सफर 10 मिनट में पूरा किया जा सकेगाइससे दूरी और समय दोनों की बचत होगीकैंट रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड और अंधरापुल पर जाम से लोगों को राहत मिलेगी.

फुलवरिया फोरलेन का काम तेजी से चल रहा हैभीषण गर्मी की वजह से मजदूरों की दिक्कतें हैफिर भी 31 जुलाई तक एक लेन आवागमन के लिए शुरू कर दिया जाएगानिरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री ने 60 दिन का समय दिया थाइस हिसाब से टारगेट डेट 31 जुलाई है.

दीपक गोविल, महाप्रबंधक, सेतु निगम