- चाउमीन की दुकान पर पांच रुपये कम करने को लेकर हुआ था विवाद

- अस्पताल में मौत के बाद परिजनों ने कहाटा हंगामा

¨बद (35 वर्ष) की शुक्रवार की शाम उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना बुधवार की शाम राजगीर के घर से कुछ दूरी पर चाउमीन की दुकान पर हुई थी। मौत के बाद परिवारीजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। राजगीर मिस्त्री के भाई महेंद्र पटेल के अनुसार घर से कुछ दूरी पर चाउमीन की दुकान पर मात्र पांच रुपये कम करने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद दुकानदार के भाई और परिवार वालों की पिटाई से राजगीर को गंभीर चोट पहुंची थी। परिवारीजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।

शव को कब्जे में ले लिया

हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि दो दिन पहले विवाद हुआ था लेकिन सूचना नहीं मिली थी और मौत के बाद बाद हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। राजगीर को दो बेटे और एक बेटी है।