रमना STP बनेगा एडवांस

-हाइब्रिड एन्युटि माडल के तहत होगा तैयार, कार्य के गुणवत्ता में होगा काफी सुधार

VARANASI

रमना एसटीपी हाइब्रिड एन्युटि मॉडल (एसएएम) के तहत बनाया जाएगा। एक्सप‌र्ट्स की मानें तो अभी तक इस मॉडल का प्रयोग नेशनल हाइवे बनाने में किया जाता था लेकिन अब एसटीपी निर्माण क्षेत्र में भी इसका प्रयोग किया जा रहा है। इस मॉडल के तहत होने वाले कार्यो की लागत थोड़ी बहुत बढ़ तो जाती है लेकिन कार्य की गुणवत्ता में सुधार आता है। कुल लागत का आधे से कम कार्य के दौरान व शेष पैसा कार्य पूरा होने के बाद वार्षिक किस्तों में प्रोजेक्ट के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा रमना एसटीपी के लिए जल निगम को कार्यदायी संस्था बनाया गया है।

ख्7 अप्रैल को होगा टेंडर

जल निगम के महाप्रबंधक संजय सिंह के अनुसार रमना एसटीपी निर्माण भी हाइब्रिड एन्युटि मॉडल के तहत ही किया जाएगा। प्रोजेक्ट की लागत का ब्0 परसेंट मूल्य कार्य करने के दौरान व शेष साठ प्रतिशत पंद्रह साल में वार्षिक किस्तों में अधिभार सहित दिया जाएगा। इसके लिए मीटिंग भी हो चुकी है। मीटिंग में देश-विदेश की ख्7 से अधिक कंपनियों ने हिस्सा लिया था। कंपनियों की क्वेरी का जवाब ख्7 मार्च तक दे दिया जाएगा। ख्7 अप्रैल को जल निगम भगवानपुर कैंपस में रमना एसटीपी के लिए टेंडर पड़ेगा।