-जिला सतर्कता समिति की बैठक में DM हुए शामिल, खाद्यान्न वितरण में लापरवाही न बरतने का दिया निर्देश

-पात्र गृहस्थी व अंत्योदय योजना के लाभार्थियों में जल्द शुरू होगा राशन कार्ड का वितरण

VARANASI

पात्र गृहस्थी व अंत्योदय योजना के एक लाख फ्8 हजार नए राशन कार्ड राज्य कर्मचारी कल्याण निगम, लखनऊ से छपकर जिले को मिल गया है़ चयनित सभी लोगों को जल्द ही नए राशन कार्ड मुहैया कराएं जाएंगे़ अभी तक यह व्यवस्था अस्थाई राशन कार्ड के जरिए चल रही थी़। वहीं डीएम ने सप्लाई विभाग को निर्देश दिया है कि यदि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम पात्रता सूची में छूट गया है तो उसकी पड़ताल कर उसे शामिल किया जाए़ सूची में किसी तरह से अपात्र का नाम शामिल हैं तो उसे खारिज किया जाए़

डीएम दिखे सख्त

डीएम विकास भवन के सभागार में मंगलवार को जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उचित दर पर विक्रेता नियमित माह की पांच से ख्0 तारीख तक खाद्यान्न का वितरण करें़ राशन की दुकानों की जांच होगी़ गड़बड़ी मिली तो सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें। डीएम ने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया कि रोस्टर के मुताबिक कोटेदारों को खाद्यान्न मुहैया कराया जाए़ जिला पूर्ति अधिकारी अशोक कुमार यादव ने बताया कि पात्र गृहस्थी योजना के तहत प्रति यूनिट पांच किलो खाद्यान्न दिया जाता है। जिसमें तीन किलो गेहूं दो रुपये की दर से व दो किलो चावल तीन रुपये की दर से देने का प्रावधान है़ इसी दर पर अंत्योदय योजना के लाभार्थियों को फ्भ् किलो खाद्यान्न दिया जाता है़ इसमें गेहूं व चावल दोनों शामिल हैं़ जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा कि कार्ड का वितरण शुरू हो गया है़ पात्र गृहस्थी कार्ड के लिए मामूली शुल्क देना होगा तो वहीं अंत्योदय योजना के लाभार्थियों को राशन कार्ड फ्री मिलेगा़ सामाजिक संस्था की श्रुति ने मुसहर बस्ती के छूटे हुए पात्र परिवारों को सूची में स्थान देने की बात कही। बैठक में सप्लाई इंस्पेक्टर के अलावा सामाजिक संस्था के उदय कुमार श्रीवास्तव समेत संबंधित विभाग के अफसर मौजूद रहे़