-जरूरतमंदों तक हर हाल में पहुंचेगा भोजन

-कमिश्नर ने सामाजिक संस्थाओं के साथ की बैठक

कोरोना संक्रमण और उससे बचाव के लिए लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों को खाद्य और लंच पैकेट मुहैया कराने के लिए प्रशासन प्रतिबंध है। गरीब, असहाय, दिहाड़ी मजदूर परिवारों को हर हाल में सहायता पहुंचाया जाएगा। राशन किट बांटने के लिए केन्द्रीयकृत तरीका अपनाया जाएगा। राशन उन्हीं को दिया जाय, जिनके पास पकाने की व्यवस्था होगी। हेल्पलाइन नम्बर 0542-2283305/2283306 पर खाद्य सामग्री के लिए सूचना दी जा सकती है। इसके लिए 7518102812 व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भी किया जा सकता है।

जिला प्रशासन को दें जानकारी

कमिश्नर दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को कमिश्नरी ऑडिटोरियम में स्वयंसेवी संस्थाओं और साम‌र्थ्यवान लोगों के साथ बैठक हुई। इसमें गरीब, दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालकों, ऑटो चालकों व जरुरतमंद लोगों तक भोजन, राशन किट का वितरण व्यवस्थित तरीके से करने के संबंध में चर्चा की गई। कमिश्नर ने राशन किट बांटने के लिए केन्द्रीयकृत तरीका अपनाये जाने पर जोर दिया। एक सामान्य परिवार के लिए राशन खर्च का आंकलन करने के पश्चात इतनी मात्रा में राशन किट में दिया जाय, ताकि कम से कम 15 दिन तक चल सके। राशन उन्हीं को दिया जाय, जिनके पास पकाने की व्यवस्था हो। इससे उस क्षेत्र में बार-बार राशन वितरण की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। राशन कार्ड धारकों को राशन समय से वितरित किया जा रहा है। डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा कि सबसे पहले एरिया चिन्हित करके संस्थाओं को आवंटित कर दिया जाएगा। इससे उस क्षेत्र के सभी जरुरतमंद लोगों तक राशन या भोजन पहुंचाने की जिम्मेदारी उस संस्था की होगी, इसका पूरा ध्यान रखा जाए कि कोई जरुरतमंद छूटने न पाये। उन्होंने कहा कि 0542-2283305/2283306 हेल्पलाइन नम्बर पर खाद्य सामग्री के लिए सूचना दी जा सकती है। इसके लिए 7518102812 व्हाट्स एप नंबर पर भी मैसेज दिया जा सकता है। यदि किसी संस्था द्वारा या निजी स्तर पर भोजन के पैकेट आदि तैयार कराता है और उसके पास साधन नहीं है तो वह बताये गये नम्बर पर सूचना देगा। उसके पैकेट जिला प्रशासन गाडि़यों से मंगा कर बंटवाएगा। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा कि लाकडाउन का पालन कराना हमारी पहली प्राथमिकता है। साथ ही वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाए।