वाराणसी (ब्यूरो)बरेका खेल मैदान में मंगलवार शाम ढाई घंटे तक मोनो एक्टिंग का कार्यक्रम दिखाने के बाद 8 बजे आतिशबाजी के साथ रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले का दहन किया जाएगासोमवार शाम को सभी के पुतले क्रेन के द्वारा खड़े कर दिए गए हैैंइस दौरान भीड़ को देखते हुए सुरक्षा का खास इंतजाम किया गया हैफायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, पुलिस व स्काउट गाइड की ड्यूटी लगाई गई हैवहीं बरेका मैदान पर ही बड़ी गैबी मैदान और नक्कटैया समेत विभिन्न जगहों के पुतलों का निर्माण कारीगर कर रहे थे.

पुतला देखने के लिए उमड़ी भीड़

बरेका में होने वाला रावण दहन पूरे जिले में प्रसिद्ध हैयहां पर हर बार सबसे ऊंचे रावण के पुतले का दहन होता हैइस बार 75 फीट का रावण, 65 फीट मेघनाथ, 60 फीट ऊंचा कुंभकर्ण का पुतला दहन किया जाएगासोमवार को मैदान में खड़ा रावण का पुतला देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हुई थीरावण दहन के लिए लोगों की सुरक्षा व्यवस्था का भी खास इंतजाम किया गया है.

8000 कुर्सियां मैदान पर लगीं

उत्तर प्रदेश पुलिस एवं बरेका रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मेले में सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए हैंदो एंबुलेंस और उसके साथ ही दो डॉक्टर भी मौके पर मौजूद रहेंगेफायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस एवं जिला स्काउट गाइड की भी मदद ली जा रही हैदशहरा में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद वध की लीला के मैदान पर 8000 कुर्सियां मैदान पर लगाई गई हैं.

तीन द्वार से मिलेगा प्रवेश

मेला देखने आए लोगों को खेल मैदान के तीन द्वारों से मैदान में प्रवेश दिया जाएगादो गेट आपातकालीन स्थिति के लिए रिजर्व रखे गए हैंनाश्ते व पीने के पानी की व्यवस्था मैदान में ही की जाएगी.

एक माह से चल रही प्रैक्टिस

विजयदशमी समिति के सहायक महामंत्री गौरव सिंह ने बताया कि बरेका के केंद्रीय खेलकूद मैदान में होने वाला दशहरा का मेला भव्य होता हैसिर्फ यहां ही रामायण का पाठ मोनो एक्टिंग के द्वारा किया जाता हैइसमें 62 कलाकार होंगे और शाम चार बजे से यह कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगाढाई घंटे में राम वन गमन से रावण वध का मंचन किया जाएगाफिर आतिशबाजी के बाद 8 बजे रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले का दहन किया जाएगाइसके बाद आसमान में फिर से जोरदार आतिशबाजी की जाएगीकलाकारों का रोल बरेका विद्यालय एवं आसपास के छात्र व छात्राएं करते हैंइसमें भाग लेने वाले कलाकार एक माह पहले से अभ्यास करना शुरू कर देते हैं.

मुस्लिम फैमिली करती है निर्माण

वर्ष 1975 से बरेका मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम हो रहा हैतब से आज तक मुस्लिम फैमिली ही रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले का निर्माण करती आ रही हैैअभी पुतले का निर्माण शमशाद खां करते हैंपहले उनके नाना बाबू खां पुतलों का निर्माण करते थेसोमवार को मैदान पर बड़ी गैबी मैदान का और नक्कटैया समेत विभिन्न जगह के पुतलों का निर्माण कारीगर कर रहे थेइसमें महिलाए, बच्चे सभी मिल कर रावण और अन्य के पुतलों को तैयार कर रहे थे.