वाराणसी (ब्यूरो)गर्मी के सीजन में अभी अप्रैल शुरू हुआ हैगर्मी से राहत पाने के लिए लोग जिस तरह से बिजली के उपकरणों का उपयोग कर रहे हैं, उससे खपत तेजी से बढ़ी हैइसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मार्च के आखिरी हफ्ते में बिजली की खपत में रिकार्ड तेजी आई है, जबकि अभी अप्रैल-मई और जून भी बाकी हैंदरअसल, बीते दो सालों में इन दिनों कोरोना संक्रमण तो था ही काफी समय कफ्र्यू, लॉकडॉउन व पाबंदियों का रहाइस बार मार्च में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गयाइससे बिजली की डोमेस्टिक व इंडस्ट्रियल की मांग तेजी से बढ़ी हैइसके तहत एयर कंडिशनर, कूलर, पंखों का उपयोग तेजी से हुआइस दौरान शहर की बिजली मांग 660 मेगावाट तक पहुंच गई है.

आम दिनों में 510 मेगावाट बिजली की खपत

इस मौसम में आम दिनों के मुकाबले शहर में 660 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है, जोकि आम दिनों के मुकाबले 40 प्रतिशत ज्यादा हो गई हैइसका आंकड़ा इसी से पता चलता है कि ठंडी के मौसम में पूरे शहर में 510 मेगावाट बिजली खपत होती थीअब यह उसके मुकाबले 150 मेगावाट ज्यादा हो गई हैआगे आने वाले मई, जून के महीने में अगर गर्मी इसी प्रकार रही तो बिजली की डिमांड और ज्यादा होने की उम्मीद है.

एसी यूजर्स ने बढ़ाई खपत

गर्मी की मार झेल रहे शहर के एसी यूजर्स ने बिजली की खपत को बढ़ा दिया हैइस वक्त शहर में हर दुकान, सैलून, माल, हाउस, रेस्टोरेंट में एसी चलते हुए दिखाई दे रहे हैइस वजह से बिजली की खपत ज्यादा हो रही हैबताया जाता है कि एसी का उपयोग करने के लिए किसी भी यूजर्स को 2 केवी को बिजली कनेक्शन की आवश्यकता होती है, जोकि आम कनेक्शन 1 केवी से ज्यादा होता हैजाहिर सी बात है कि जब कनेक्शन ज्यादा हैवी होगा तो खपत भी ज्यादा होगा.

बड़े उद्योगों ने भी बढ़ाई खपत

शहर के बड़े उद्योग, शिक्षण संस्थान, सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल में भी बिजली की डिमांड ज्यादा हो गई हैइन हाउसों में लोगों को एसी, कूलर्स और फैन की हमेशा आवश्यकता होती है जोकि 24 घंटा चलते हैैंइससे बिजली की खपत अधिक होती है, जिसकी वजह से शहर के वितरण कंपनी पर हर दिन लगातार बोझ बढ़ता जा रहा है.

यूजर्स के आंकड़े

कुल बिजली उपभोक्ता-2,00,205

1 केवी यूजर्स-1,00,861

2 केवी यूजर्स-46,790

4 केवी यूजर्स-20,856

10 केवी यूजर्स-31,698

उपकरण यूजर्स के आंकड़े

घरेलू एसी फ्रीज यूजर्स-67,720

कारपोरेट एसी फ्रीज यूजर्स-97,840

कूलर एवं फैन यूजर्स-1,78,000

सिर्फ फैन यूजर्स-2,00,205

बिजली उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि बिजली की खपत कम करेंघर से जब भी बाहर निकलें तो सारे उपकरणों को बंद रखेंउनका अनावश्यक उपयोग न करेंउपयोग न होने पर एसी कूलर को बंद रखेंसाथ ही बिजली बिल का नियमित भुगतान करें.

-आरएस प्रसाद, अधीक्षण अभियंता वाराणसी मंडल प्रथम