वाराणसी (ब्यूरो)भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान काशी हिंदू विश्वविद्यालय में निदेशक कार्यालय के अंदर रिसर्च स्कॉलर छात्रों का गुस्सा मेंटेनेंस एलाउंस की राशि नहीं मिलने के कारण अब फूट पड़ाछात्रों का कहना है कि 6 महीने की मेंटेनेंस एलाउंस की राशि नहीं मिलने के कारण उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैसोमवार को आईआईटी बीएचयू के निदेशक कार्यालय में धरने पर बैठे छात्रों का कहना है कि 6 महीने से हमें मेंटेनेंस का एक भी पैसा नहीं मिला हैघर से लेकर कब तक रिसर्च करेंगे तो ये सुनते ही आईआईटी के निदेशक प्रोप्रमोद कुमार जैन चले गएइस दौरान छात्रों और आईआईटी निदेशक के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुईछात्रों ने उनकी गाड़ी के पीछे दौड़ भी लगाया, लेकिन निदेशक ने बात नहीं सुनीअब रिसर्च स्कॉलर छात्र आर-पार की लड़ाई की मूड में हैंछात्रों ने बताया कि जब तक मांग नहीं मान लेते तब तक धरना अब जारी रहेगा

78 को नहीं मिली राशि

छात्रों के मुताबिक ऐसे 78 रिसर्च स्कॉलर छात्र हैं, जिन्हें मेंटनेंस की राशि मिलनी है, लेकिन 6 महीने से सिर्फ आश्वासन के भरोसे काम चलाया जा रहा हैछात्रों का कहना है कि हम अपना काम छोड़ कर इस मुद्दे पर बात करने आए थे, लेकिन निदेशक ने हमारी बात सुने बिना ही चले गएइतना ही नहीं हमें दोनो तरफ से नुकसान उठाना पड़ रहा हैवहीं, छात्रों ने ये भी बताया कि जब भी हम बात अपने मेंटेनेंस के आवेदन पर बात करने जाते हैं तो कोई न कोई बहाना बनाकर हमें रवाना कर दिया जाता हैजबकि यह कोई बहुत बड़ा मुद्दा नहीं था

अधिकारियों ने बंद किया गेट

रिसर्च स्कॉलर के छात्रों ने जब डायरेक्टर ऑफिस के अंदर जमकर विरोध प्रदर्शन किया तो वहां मौजूद संस्थान के अधिकारियों ने डायरेक्टर ऑफिस का दरवाजा बंद करा दियाइस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने घेरा बनाकर छात्रों को रोकने की पूरी कोशिश भी कीइस बीच जब छात्र डायरेक्टर से बात कर रहे थे तो गुस्साए निदेशक बिना बात किए ही गाड़ी में बैठ कर जाने लगेइस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने छात्रों को जबरन पीछे की ओर धकेल दियाछात्रों ने निदेशक से कहा कि कोविड में उनका दो साल खराब हो गया और बिना किसी आर्थिक मदद के ही 10 महीने से रिसर्च काम कर रहे हैंघर से पैसे लगाकर कितने दिन तक रिसर्च कर पाएंगेन तो लैब की प्रॉपर सुविधा मिली और न ही कोई प्रोत्साहनगौरतलब है कि 2016 पीएचडी छात्र जिनका 5 साल पूरा हो चुका है, उनको 6 माह का मेंटेनेंस एलाउंस दिया जाता थाइसे संस्थान की ओर से बंद कर दिया गया और तब से केवल आश्वासन ही मिल रहा है.

नहीं उठता मामला

जानकारी के मुताबिक पीएचडी करने वाले छात्रों को पांच साल के शोध कार्यकाल तक रिसर्च फेलोशिप मिलती हैइसकी राशि 35 हजार रुपए दी जाती हैवहीं पांच साल के बाद यदि पीएचडी पूरी नहीं होती है तो सभी आईआईटी में मेंटेनेंस एलांउस के रूप में 15 हजार रुपए दिए जाते हैंलेकिन यहां के छात्रों को यह राशि लेने में एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा हैवहीं आईआईटी गाइड लाइन के मुताबिक साल में 4 बार बोर्ड ऑफ गवर्नर की बैठक होती हैं, जहां छात्रों के हित में मुद्दे उठाए जाते हैंइसके बावजूद अब तक यहां कोई चर्चा नहीं की गई हैजिससे आईआईटी की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी हो गया है

पीएचडी करने वाले छात्रों को पांच साल के शोध कार्यकाल तक रिसर्च फैलोशिप मिलती हैअगर कुछ छात्रों को अगर देरी हो जाती है तो विशेष परिस्थितियों में मेंटेनेंस एमाउंट दी जाती है, लेकिन वो बीओजी के मीटिंग में ही तय किया जा सकता हैहम इस मुद्दे को बीओजी की मीटिंग में रखेंगे अगर फंड मिला तो पैसे छात्रों के अकाउंट में दे दिए जाएंगे

प्रोएसबी द्विवेदी, डीन, आईआईटी