वाराणसी (ब्यूरो)जिले के खुदरा दवा व्यापारी भी अब घर बैठे थोक व्यापारियों से विभिन्न प्रकार के दवाओं की खरीद कर सकते हैंखुदरा दवा व्यापारियों को इसके लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म मुहैया कराया गया हैइस प्लेटफॉर्म का नाम 'फार्मरैक रिटेल और फार्मरैक डिस्ट्रीब्यूशन एपÓ हैनयी पहल ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट उत्तर प्रदेश (ओसीडीयूपी), ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट (एआईओसीडी) तथा दवा विक्रेता समिति वाराणसी ने संयुक्त रूप से की हैइससे न सिर्फ जिले भर के खुदरा दवा व्यापारियों को अपने-अपने हिसाब से दवा मंगाना आसान होगा.

इन्होंने दी जानकारी

दवा विक्रेता समिति वाराणसी एवं फार्मरैक टेक्नोलॉजी प्रालिके संयुक्त बैनर तले शुक्रवार को मलदहिया स्थित एक होटल में कार्यक्रम के दौरान जुटे थोक एवं फुटकर दवा कारोबारियों को इसकी जानकारी दी गईदवा विक्रेता समिति वाराणसी के महामंत्री संजय सिंह एवं फार्मरैक टेक्नोलॉजी के आरएसएम नार्थ जोन आशीष बाजपेई ने संयुक्त रूप से दवा व्यापारियों को बताया कि दवा बाजार में ऑनलाइन फॉर्मा कंपनियों के चलते लोकल थोक दवा व्यापारियों का व्यापार करीब 30 प्रतिशत तक डाउन हुआ है.

दी गई विदाई

मुख्य अतिथि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (वाराणसी मंडल) के असिस्टेंट कमिश्नर नरेश मोहन दीपक ने कहा कि संगठन की यह नई पहल निश्चित रूप से खुदरा और थोक दवा व्यापारियों के लिए वरदान साबित होगाइस दौरान संगठन अध्यक्ष दिनेश कुमार एवं महामंत्री संजय सिंह ने नवागत औषधि निरीक्षक विवेक कुमार सिंह का जहां अंगवस्त्रम व स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया वहीं, निवर्तमान औषधि निरीक्षक अमित बंसल को अंगवस्त्रम व स्मृति चिह्न प्रदान कर भावभीनी विदाई दीकार्यक्रम में अंजनी गुप्ता, विनोद यादव, धर्मेंद्र अग्रवाल, शैलेश गुप्ता, अतुल जैन, मनोज अग्रवाल, शरद गुप्ता, प्रतिक गुजराती, अनिल सिंह, अनिल शाह, त्रिलोकी यादव, विनय गुप्ता, सुनील गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, राजेश भार्गव शामिल रहे.