-चौबेपुर व कपसेठी में हुई दुर्घटनाएं, पुलिस कर्मी सहित तीन लोगों की मौत

-हादसे की खबर सुन परिवार में मचा कोहराम

VARANASI

चौबेपुर व कपसेठी थाना क्षेत्रों में रविवार को हुए सड़क हादसों में पुलिस कर्मी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

आ रहे थे थाने

रसड़ा (बलिया) नागपुर के मूल निवासी देवराज राम (भ्भ् वर्ष) लंका थाने में हेड मुहर्रिर थे। वह गांव से बाइक पर सवार होकर थाने आ रहे थे। तभी चौबेपुर थाना क्षेत्र के उमरहा स्थित दैत्राबीर बाबा मंदिर के पास बोलेरो ने उनकी बाइक को धक्का मार दिया। हादसे में पुलिस कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। यह खबर सुनते ही लंका थाने के पुलिस कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं दूसरी ओर मेहनगर (आजमगढ़) निवासी अरुण पांडेय (फ्8 वर्ष) बाइक से शहर होते हुए पठखौली (गाजीपुर) खानपुर स्थित अपने ससुराल जा रहे थे। बाइक पर पीछे अंकित पाठक (ख्ख् वर्ष) सवार था। रास्ते में पांडापुर के पास डीसीएम ने दोनों बाइक सवारों को धक्का मार दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया जहां अरुण पांडेय को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि अंकित की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक के दो बेटे हैं। उधर गजापुर गांव निवासी शिव गुप्ता (क्7 वर्ष) की भी सेवापुरी में सड़क हादसे में मौत हो गई। शिव की कपसेठी मंडी में सब्जी आढ़त है। वह सुबह दुकान खोलने जा रहा था कि शिवदासपुर के पास वह सुरियावां की तरफ जा रही पिकअप की चपेट में आ गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पिकअप को रोक लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एक अस्पताल में पहुंचाया जहां डॉक्टर्स ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। मृत युवक इंटर का स्टूडेंट था।