- लगातार हो रहे रोड एक्सिडेंट में बढ़ रही है मरने वालों की संख्या, जनवरी से मई तक 70 की हुई है मौत, 89 हो चुके हैं जख्मी

- मिर्जामुराद में मंगलवार रात बाइक सवार की गई जान, अलग-अलग हादसों में कई घायल

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

यदि हाईवे पर चल रहे हैं तो पूरी सावधानी बरतें। क्योंकि जरा सी बेफिक्री आपको अस्पताल पहुंचा सकती है। बनारस में भले ही ट्रैफिक नियमों में सुधार के लिए काम हो रहा हो लेकिन हाईवे पर नियमों की अनदेखी संग पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की उदासीनता हर दिन दो चार को मौत के मुंह में खींच रही है। बीते पांच महीनों में जहां 150 से ज्यादा सड़क हादसों में 70 लोगों ने दम तोड़ा है वहीं 89 के आस-पास जख्मी हुए हैं। ये तो वो आंकड़ा है जो पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है। लेकिन सच तो ये है कि हर रोज हाईवे पर आठ से दस लोग सड़क हादसों का शिकार बन रहे हैं। मंगलवार की रात और बुधवार को भी अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक की मौत हुई है जबकि कई जख्मी हैं।

घर लौटते वक्त गई जान

मिर्जामुराद में बरात में शामिल होने के बाद मंगलवार की देर रात घर लौटते समय बाइक सवार अनियंत्रित होकर मिर्जामुराद कस्बा में डिवाइडर में जा भिड़े। हादसे में बाइक चला रहे मकैनिक विजय पटेल (42 वर्ष) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि पीछे बैठे रामनरायन पटेल (45 वर्ष) व गुड्डू पटेल (22 वर्ष) घायल हो गए। वहीं मिर्जामुराद कस्बा में सर्विस रोड पर बुधवार की सुबह तेज रफ्तार बाइक के धक्के से गौर गांव के घनश्याम सिंह घायल हो गए। बाबतपुर-कपसेठी मार्ग पर कौवाडाड मोड़ के समीप बुधवार की भोर में सड़क किनारे खड़े ट्रक में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में चालक धनंजय दुबे, कृष्ण मुरारी व खलासी विकास घायल हो गए। इसी तरह कई क्षेत्रों में भी दुर्घटनाओं के शिकार लोग अस्पताल पहुंचे।

01 महीने में सड़क पर हुई मौतें

- 02 जून को जान 02 की गई

- 01 अधेड़ की 26 मई को मौत

- 03 ने 19 मई को तोड़ा दम

- 05 की 18 मई को हुई मौत

- 17 मई को 03 की हुई मौत

- 02 की 16 मई को गई जान

- 03 ने 13 मई को गंवाई जान

लगातार बढ़ रही हैं घटनाएं

वर्ष हादसे मौत घायल

2014 418 242 176

2015 422 204 224

2016 465 226 230

2017 150 70 89

नोट- 2017 के आंकड़े जनवरी से मई तक के हैं।

हाईवे पर ये हैं ब्लैक स्पॉट

- जौनपुर रोड पर तरना पुल

- हरहुआ व बाबतपुर के पास

-आजमगढ़ रोड पर बड़ा लालपुर

-चोलापुर व दानगंज, धरसौना

- गाजीपुर मार्ग पर चौबेपुर

- आशापुर व डुबकियां

- इलाहाबाद मार्ग पर मोहनसराय

- डाफी, अमरा, बौलिया,

- चंदौली रोड पर रामनगर व मुगलसराय - मिर्जापुर रोड पर टेंगरा मोड़ और नरायनपुर

सिटी में भी डेंजर जोन

- पांडेयपुर फ्लाईओवर

- पहडि़या

- महमूरगंज

- लहरतारा पुल

- चांदपुर

- गिलट बाजार

- चौकाघाट

- गोलगड्डा

- सुंदरपुर