-वरुणा पुल के ढलान पर हुआ हादसा, दोनों मृतक थे चचेरे भाई

--JCB से ट्रैक्टर के नीचे फंसे शवों को निकाला गया बाहर

VARANASI

कैंट थाना क्षेत्र में वरुणा पुल ढलान पर बुधवार की सुबह अनकंट्रोल्ड हुए ट्रैक्टर के पलट जाने से उसके नीचे दबकर दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। जेसीबी की मदद से घंटों मशक्कत के बाद ट्रैक्टर के नीचे फंसे दोनों शवों को बाहर निकाला गया।

छुट्टी के दिन मिली मौत

शिवपुर के अहमदपुर निवासी राम लाल यादव का बेटा अजीत कुमार यादव (ख्ब् वर्ष) व भोला यादव का बेटा राकेश कुमार यादव उर्फ सोनू (ख्क् वर्ष) चचेरे भाई थे। अजीत ट्रैक्टर चलाता था जबकि सोनू इंटर का छात्र था। दोनों ट्रैक्टर से कंक्रीट, सीमेंट व बालू मिक्स करने की मशीन लेकर काम पर जा रहे थे। छुट्टी होने के कारण सोनू भी साथ हो लिया था जबकि ठेकेदार फूलचंद आगे साइकिल से जा रहा था। इसी बीच वरुणा पुल के ढलान पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक अजीत व सोनू उसके नीचे दब गए। सूचना पाकर कैंट पुलिस व दोनों के परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए। तब तक वहां लोगों की काफी भीड़ जुट गई थी। परिजनों व आसपास के लोगों ने ट्रैक्टर के नीचे दबे अजीत व सोनू को बाहर निकालने का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। इस दौरान परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया था। बाद में जेसीबी मंगाकर दोनों को बाहर निकालकर आनन-फानन में दीनदयाल हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाबत अजीत के भाई सुनील यादव ने कैंट पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।