वाराणसी (ब्यूरो)बनारस और यहां की पब्लिक तमिल संगमम में आ रहे लोगों के स्वागत में जुटी हैशहर के चौक-गलियां, रोड, स्टेशन और प्रमुख चौराहों को बिजली की रंगीन लडिय़ों से सजाया गया हैयह सजावट और साफ-सफाई पूरे महीने रहने वाली हैसभी विभागों के चुस्त-दुरुस्त कामों की पब्लिक मुक्तकंठ से सराहना भी कर रही हैइन दिनों शहर में साफ-सफाई, चूना, ब्लिचिंग पाउडर, अतिक्रमण हटाया जाना, छूट्टïा पशुओं को पकडऩे, लाइट, बिजली, पानी, फॉंिगंग, अवैध वेंडर को हटाने और घाटों की साज-सज्जा कर ली गई हैवहीं, तमिल भाषियों के स्वागत के लिए कुछ उत्साही बनारसी तमिल के वर्ड भी सीख रहे हैैं और अपने अंदाज में मेहमानों का वेलकम यानि वड़क्कम कर रहे हैैं

कला औक संस्कृति का संगम

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के कला संकाय के ठीक सामने एम्फीथियेटर ग्राउंड में एक भारत-श्रेष्ठ भारत को मूर्त रूप देने के लिए काशी और तमिल के कल्चरल, धार्मिक, साहित्यिक, भाषाई, हस्तशिल्प, खानपान, धरोहर, संस्कृति और कला के मेल-मिलाप को सुव्यवस्थित आयोजन किया गया हैसंगगम को देखने-जानने के लिए तमिल के अलावा स्टूडेंट और पब्लिक भी रूचि ले रही है

कारीगरी के 75 स्टॉल

एम्पीथियेटर ग्राउंड में काशी के हस्तकला, जीआई टैग उत्पादों की प्रर्दशनी, बुनकरी, काष्ठ उत्पाद और हैैंडलूस समेत कुल 75 स्टॉल लगाएं गए हैैंइन सजने वालों उत्पादों से तमिल और काशी के कला और संकृति को करीब से जानने और देखने का अवसर मिलेगा

हटा अतिक्रमण, मिली राहत

नगर निगम ने सिगरा से मंडुआडीह, ककरमत्ता, भिखारी पुर, सुंदरपुर, नारियां, लंका बीएचयू गेट, डीएलडबल्यू, लहरतारा ओवर ब्रिज से चौकाघाट, मकबूल आलम मार्ग से पुलिस लाइन तिराहा, कचहरी, सर्किट हाउस, भोजूबीर तिराहा, शिवपुर बाइपास, तरना, जेपी मेहता मार्ग, कचहरी, वरुणा पुल होते हुए नदेसर आदि इलाकों व सड़कों के अतिक्रमण को हटा दिया हैअतिक्रमण के हटने से सड़कें खाली और इनपर आवागमन सुगम हो गया है

घाट और चौराहे जगमग

देव दीपावली पर्व से ही नगर एवं गंगा घाटों को आकर्षक लाइटों से सजाया गया हैनगर निगम द्वार घाटों और शहरों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा हैआगामी एक महीने तक घाटों, शहरों, चौराहों, रास्ते, विशेष इमारतों की सजावट बनी रहेगी

छवि बरकरार रखने की कोशिश

शहर की छवि को संवारने के लिए महकमों ने पूरी ताकत झोंक दी हैसभी स्वास्थ्य निरीक्षकों, जलकल विभाग के सभी अधिकारियों, मुख्य अभियन्ता, नगर निगम, जल निगम और प्रकाश विभाग एक्टिव मोड में हैैंइन्हें हिदायत है कि जिम्मेदारी में किसी तरह की लापहवाही देखने को न मिलेजिससे आने अतिथियों के समक्ष शहर की क्षवि प्रभावित न होने पाए

व्यवस्था पूरी, अलर्ट पर विभाग

शहर की सड़कें लगभग गड्ढामुक्त हो चुकी हैंसीमा क्षेत्र में जो भी गड्ढे रह गए हैैं, उन्हें तलाश कर नगर निगम भरने में जुटा हुआ हैमहाप्रबंधक जलकल को भी एक्टिव मोड में रहने को कहा गया है ताकि शहर में कहीं भी सीवर ओवर फ्लो न हो तथा सड़कों पर पानी का रिसाव न होबहरहाल सभी विभागों की चुस्ती को लेकर शहर में प्रसन्नता का माहौल हैशहर के कॉलोनियों और गेस्ट रेस्ट प्लेसेज में फॉगिंग कराई गई हैपब्लिक का कहना है कि ऐसी व्यवस्था और अधिकारियों की तत्परता वर्ष भर बनी रहे तो फिर क्या कहना

तमिल संगमम के मद्देजनर आगामी एक महीने तक नगर के सभी चौराहों व घाट आकर्षक लाइटों से सजीं रहेंगीसाफ-सफाई की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए मतहतों को निर्देश दिए गए हैैं.

प्रणय सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम