-नंदगंज-तरांव रुट पर नॉन इंटरलॉकिंग वर्क के चलते कई ट्रेंस रहेंगी डिस्टर्ब

वाराणसी-छपरा रुट पर चल रहे दोहरीकरण कार्यो के चलते नन्दगंज-तरांव रेल खण्ड पर 10 एवं 11 नवंबर को नान-इंटरलॉक कार्य होने एवं 12 नवंबर को रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण किये जाने के लिए कई स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का शार्ट टíमनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं रुट डायवर्जन किया गया है। इसमें सद्भावना एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन शामिल हैं।

ये ट्रेन चलेंगी बदले रुट से

-जयनगर से 10 नवम्बर को चलने वाली 02561 जयनगर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन परिवíतत रुट बलिया-फेफना-मऊ-औडि़हार के रास्ते चलाई जाएगी।

-आनंद विहार से 10 एवं 11 नवम्बर को चलने वाली 04426 आनंदविहार-रक्सौल विशेष गाड़ी परिवíतत मार्ग औडि़हार-मऊ-फेफना-बलिया के रास्ते चलाई जाएगी।

-रक्सौल से 11 नवम्बर को चलने वाली 04425 रक्सौल-आनंदविहार विशेष गाड़ी परिवíतत मार्ग बलिया-फेफना-मऊ- औडि़हार के रास्ते चलाई जायेगी।

शार्ट टíमनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

-दिल्ली से 09 एवं 10 नवम्बर को चलने वाली 02220 दिल्ली-गाजीपुर सिटी विशेष गाड़ी गाजीपुर सिटी के स्थान पर औडि़हार में शार्ट टíमनेट होगी। यह गाड़ी औडि़हार से गाजीपुर सिटी के बीच कैंसिल रहेगी।

-गाजीपुर सिटी से 10 एवं 11 नवम्बर को चलने वाली 02219 गाजीपुर सिटी-दिल्ली विशेष गाड़ी औडि़हार से ही ओरिजनेट होकर चलायी जायेगी। यह गाड़ी गाजीपुर सिटी से औडि़हार के बीच कैंसिल रहेगी।