-नवनियुक्त आरटीओ प्रवर्तन ने चार्ज संभाला

VARANASI

ओवरलोडिंग व डग्गामारी के खिलाफ अगले सप्ताह से तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया जाएगा। बाबतपुर स्थित कार्यालय में शुक्रवार को नवनियुक्त संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन राधेश्याम ने पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से कहा कि बिना हेलमेट लगाकर दोपहिया वाहन चलाने वाले और बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चलाने वालों पर कारवाई की जाएगी। उनसे तुरंत जुर्माना वसूला जाएगा। उन्होंने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन कृषि कार्य के लिए पंजीकरण कराई जाती हैं लेकिन देखने में आ रहा है कि उनका व्यावसायिक कार्यो में उपयोग किया जा रहा है। इस पर भी पूरी तरह से लगाम लगाया जाएगा। ट्रैक्टर स्वामियों द्वारा कृषि कार्य के लिए पंजीकरण कराने के बाद उनका उपयोग व्यवसायिक कार्यो में धड़ल्ले से किया जा रहा है जिससे सरकार को लाखों रुपये के राजस्व की हानि हो रही है। जेसीबी द्वारा मिट्टी की ढुलाई की जा रही है, ऐसे में व्यवसायिक कायरें में उपयोग पर वाहन को तत्काल सीज किया जायेगा।