-ट्रेन के कोच में एसी से पानी टपकने व नल में पानी में नहीं आने से थे परेशान, आधे घंटे तक रोका ट्रेन

-गड़बड़ी दूर किए जाने के आश्वासन पर हुए शांत, तब जाकर ट्रेन हुई रवाना

मुगलसराय : स्थानीय रेलवे जंक्शन पर गुरुवार को 2987 अप सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में तमाम समस्याओं के बीच सफर करने की बनी मजबूरी से परेशान होकर पैसेंजर्स ने जमकर हंगामा किया। ट्रेन को चेन पु¨लग कर आधे घंटे तक रोके रखा। काफी देर बाद डिप्टी एसएस व आरपीएफ के समझाने पर माने तब जाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।

बाथरूम में नल की टोटी

सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन के सुबह जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर पहुंचते ही एसी कोच बी-1 व बी-2 के पैसेंजर्स नीचे उतर गए और जमकर हो हल्ला मचाने लगे। यात्रियों का आरोप था कि कोच के अंदर के बाथरूम में नल की टोटी टूटी हुई है। कोच में एसी का पानी टपक रहा है, बेडरोल भी गंदे मिले हैं। पैसेंजर्स लिकेज व टोटी बदलने की मांग पर अड़े हुए थे। वहीं मौके पर पहुंचे रेल कर्मचारी व आरपीएफ उन्हें समझाने में लगे हुए थे। लेकिन पैसेंजर्स अपनी जिद पर अड़े थे। इस बीच रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के आगमन के मद्देनजर स्टेशन पर मौजूद कर्मचारी इस बवाल के चलते पसीना पसीना भी हो रहे थे। बाद में इलाहाबाद स्टेशन पर यात्रियों की समस्याओं का समाधान करा दिए जाने की बात पर वे शांत हुए और ट्रेन लगभग आधे घंटे बाद गंतव्य को रवाना हुई।

---------

फोटो परिचय:23सीएचए02 चंदौली।