वाराणसी (ब्यूरो)नगरीय निकाय चुनाव में नामांकन के तीसरे दिन गुरुवार को महापौर के लिए नौ तथा पार्षदों के लिए 299 पर्चे की बिक्री हुईमहापौर के लिए दो लोगों ने तीन-तीन सेट पर्चा लिया हैऐसे में महापौर के लिए चार लोगों ने ही नामांकन पत्र खरीदापार्षद के पदों के लिए आदमपुर में 35, भेलूपुर में 104, दशाश्वमेध में 53, कोतवाली में 13 तथा वरुणापार जोन में 94 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई हैइस प्रकार तीसरे दिन पार्षद के लिए सर्वाधिक भेलूपुर तथा सबसे कम कोतवाली जोन में नामांकन पत्रों की बिक्री हुई.

जोनल कार्यालयों में गहमागहमी

नामांकन पत्रों की बिक्री से जोनल कार्यालयों में पूरे दिन गहमागहमी बनी रहीकोई गृहकर जमा करने के लिए तो कोई अनापत्ति प्रमाणपत्र के लिए परेशान दिखाबहरहाल, जिन लोगों का टैक्स जमा था जोनल कार्यालय से उन्हें अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी किए जा रहे थेहालांकि नामांकन पत्र लेने वालों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही हैमहापौर पद के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री नगर निगम मुख्यालय से की जा रही हैवहीं पार्षदों का नामांकन पत्र निगम के पांचों जोन कार्यालयों से मिल रहा हैवहीं अब तक महापौर के 18 पर्चे बिक चुके हैं जबकि पार्षदों के लिए कुल 1261 पर्चे बिक चुके हैंइसमें आदमपुर में 147, भेलूपुर में 357, दशाश्वमेध में 253, कोतवाली में 56 तथा वरुणापार जोन में 448 नामांकन पत्र शामिल हैं.

आज महापौर के लिए इन लोगों ने लिया नामांकन पत्र

अनिल श्रीवास्तव, शारदा टंडन, अतुल कुमार तिवारी, मेराजुद्दीन व शशांक अग्रवाल ने नामांकन पत्र लिया.

आज भी होगा नामांकन

नामांकन के मद्देनजर अवकाश के दिन भी नगर निगम का कार्यालय खुला रहेगाऐसे में नामांकन पत्रों की बिक्री 14 अप्रैल को भी होगी.