वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी में क्रिसमस की तैयारियों को लेकर दुकानें सज गई हैंपूरे बनारस में क्रिसमस आने की रौनक साफ दिख रही हैबाजारों में भीड़ खरीदारी करने को उमड़ रही हैकोई सेंटा की कैप खरीद रहा है तो कोई पूरी की पूरी सेंटा की ड्रेसऐसे में दूकानदारों का भी जमकर फायदा हो रहा हैबाजार में सेंटा की कैप से लेकर पोस्टर्स की खरीदारी करने लोग पहुंच रहे हैंक्रिसमस के लिए बाजार उपहारों से सजे हैं तो लाल चर्च से लेकर दर्जनों गिरजाघरों को लाइट्स से सजाया गया हैसेंटा कैप और जर्सी के ढेरों विकल्प बाजार में उपलब्ध हैं.

बग्घी पर सवार सेंटा

मार्केट में बच्चों की सेंटा की ड्रेस 450 रुपये तक मिल रही हैबड़े बच्चों की ड्रेस का प्राइज 900 रुपये तक हैइसके साथ ही क्रिसमस पर घर को सजाने के लिए तरह-तरह के सामान उपलब्ध हैंएक से बढ़कर एक सजावट के समान मार्केट में उपलब्ध हैंमार्केट में सेंटा की कैप का प्राइज 100 रुपये तक हैघरों की सजावट के लिए हिरनों वाली बग्घी पर सवार सेंटा लोगों की पहली पसंद हैंचेतगंज स्थित दुकान संचालक पवन ने बताया कि सुनहरे हिरन पर सवार सेंटा की मांग ज्यादा है

चर्च सजकर तैयार

क्रिसमस को लेकर वाराणसी में मसीही समुदाय की तैयारियां पूरी हो गई हैंजैसे-जैसे प्रभु यीशु के जन्म की घड़ी नजदीक आ रही है, शहर में उल्लास बढ़ता जा रहा हैसभी चर्च लाइटों की रोशनी से जगमगा रहे है और बाजारों में लोग सजावटी सामानों की खरीदारी कर रहे हैंमसीही समुदाय के सबसे बड़े त्योहार की धूम घर-घर में नजर आने लगी है.

जोरों से चल रही तैयारियां

गीत-संगीत के साथ ही प्रभु यीशु के जन्मोत्सव की खुशियों को मनाने की तैयारियां हैंतेलियाबाग स्थित सीएनआई चर्च, गोदौलिया स्थित सेंट थॉमस चर्च, छावनी स्थित लाल चर्च, सिगरा स्थित सेंट पॉल चर्च समेत शहर के सभी 44 गिरजघरों को सजाया जा चुका हैघरों में कोई क्रिसमस ट्री तो कोई सेंटा के अलग-अलग रूपों को तैयार कर रहा है

कार्यक्रम का आयोजन

सीएनआई चर्च के सचिव विशाल ने बताया कि चर्च में क्रिसमस के दौरान विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन हो रहा हैकठपुतली नृत्य, प्रार्थना, कैरल गीत के साथ ही बच्चों और युवा कलाकार प्रस्तुतियां देंगेचर्च, घर की सजावट के साथ ही क्रिसमस ट्री भी सज चुका हैहर कोई प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाने में लगा है.