--DM, सांसद ने किया निरीक्षण, जल्द शुरू होगा कार्य

VARANASI

एसटीपी के निर्माण में आ रही सभी बाधाएं अब दूर हो गई हैं। जिलाधिकारी राजमणि यादव ने रविवार को सांसद डॉ। महेंद्र नाथ पांडेय और अन्य अधिकारियों के साथ दीनापुर एसटीपी स्थल का निरीक्षण किया। पिछले कई माह से आ रही लगातार प्रॉब्लम के कारण एसटीपी का निर्माण कार्य रुका हुआ था। इस निर्माण कार्य के लिए सांसद ने अपनी निधि से क्0 लाख रुपए का बजट दिया है, बाकी पैसा जिला प्रशासन खर्च करेगा।

जल्द पूरा होगा प्रोजेक्ट

एसटीपी प्रोजेक्ट पर आम सहमति बनने के बाद रविवार को निरीक्षण के लिए दीनापुर पहुंचे डीएम ने वहां बनाए जाने वाले हॉस्पिटल निर्माण को भी कार्ययोजना में शामिल करने का निर्देश दिया। दीनापुर और खालिसपुर एरिया में नगर निगम हर माह दवा और चूना आदि का छिड़काव करेगा। दीनापुर में पाइप लाइन पेयजल योजना के लिए जलनिगम के तैयार इस्टीमेट में सांसद ने क्0 लाख रुपए देकर सहयोग किया है। डीएम ने कहा कि बजट का बाकी पैसा जल्द जल निगम को उपलब्ध करा दिया जाएगा। डीएम ने कहा कि अब सारी समस्याएं खत्म हो गई हैं, जल्द प्रोजेक्ट पूरा कर लिया जाएगा।