-प्राइवेट स्कूल्स में फ्री एडमिशन के लिए लॉटरी की प्रक्रिया न होने से गार्जियंस परेशान

-सर्वर की गड़बड़ी से तीसरे फेज में होने वाले एडमिशन के लिए भी ऑनलाइन नहीं हुआ आवेदन

VARANASI

आरटीई एक्ट-2009 के तहत प्राइवेट स्कूल्स में सेकेंड फेज में होने वाले एडमिशन के लिए निकाली जाने वाली लॉटरी में पेंच फंस गया है। जबकि इन स्कूल्स में फ्री एडमिशन के लिए लॉटरी 26 अप्रैल को ही निकलने वाली थी। ऐसे में तमाम गार्जियंस बीएसए ऑफिस का चक्कर काट रहे हैं। सेकेंड फेज में प्राइवेट स्कूल्स में फ्री एडमिशन के लिए 8,216 आवेदन ऑनलाइन भरे गए हैं।

आवेदनों का हुआ वेरीफिकेशन

ऑनलाइन आवेदनों का वेरीफिकेशन पूरा कर लिया गया है। हालांकि कई जिलों में प्राइवेट स्कूल्स में फ्री एडमिशन के लिए आए आवेदनों का सत्यापन अब तक नहीं हो सका है। इसके पीछे सर्वर की गड़बड़ी बताई जा रही है। तकनीकी गड़बड़ी के कारण तीसरे चरण का आवेदन अब तक ऑनलाइन नहीं हो सका है। इतना ही नहीं हाल ही में मान्यता पाए विद्यालयों को भी अब तक जोड़ा नहीं जा सका है। वहीं 26 वार्डो में तमाम निजी विद्यालयों को भी अब तक जोड़ा नहीं जा सका है। ऐसे में 26 वार्डो के तमाम अभिभावक तीसरे चरण के आवेदन का इंतजार कर रहे हैं। इसके लिए वह बीएसए कार्यालय की दौड़ भी लगा रहे हैं। सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक जेपी सिंह ने बताया कि शासन से गाइड लाइन का इंतजार किया जा रहा है। गाइड लाइन आते ही लॉटरी निकाली जाएगी। साथ ही तीसरे चरण का आवेदन भी ऑनलाइन कर दिया जाएगा।