-राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज

में जनपदीय विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज में मंगलवार को आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में माध्यमिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने स्थित व क्रियाशील मॉडलों के माध्यम से पर्यावरण का महत्व समझाने की कोशिश की। इसके अलावा मॉडलों के माध्यम से जैव विविधता व मानव कल्याण में जीवन विज्ञान का महत्व भी स्टूडेंट्स ने बताने का प्रयास किया। सर्व शिक्षा अभियान के तहत आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में डिस्ट्रिक्ट के करीब 100 माध्यमिक स्कूल्स में कक्षा नौ व दस के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। एक स्कूल के चार छात्र व एक अध्यापक को मॉडल बनाने के लिए पांच-पांच सौ रुपये दिए गए थे। वहीं 20 सर्वश्रेष्ठ मॉडलों को एक-एक हजार का नकद पुरस्कार दिया गया। इनॉगरेशन डीआईओएस ओपी राय, आनंद मिश्रा, प्रिंसिपल डॉ। राजेश सिंह यादव ने किया।

बंगाली टोला फ‌र्स्ट

साइंस एग्जिबिशन में बंगाली टोला इंटर कॉलेज की टीम फ‌र्स्ट रही। वहीं राजकीय हाईस्कूल, खरगूपुर को दूसरा व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मलदहिया की छात्राओं को तीसरा स्थान मिला। जजेज में बीएचयू के अंचल श्रीवास्तव, विनोद कुमार तिवारी, निरूपमा श्रीवास्तव व रमेश कुमार शामिल थे।