- प्रधानमंत्री के 22 फरवरी के दौरे के लिए शासन स्तर पर शुरू हुई तैयारी, एडीजी लेवल के अधिकारी को सौंपी गई जिम्मेदारी

- 19 को आयेगी एसपीजी, परखेगी सुरक्षा की हकीकत

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

पीएम नरेंद्र मोदी के 22 फरवरी को बीएचयू समेत सीर गोव‌र्द्धन में संत रविदास मंदिर में होने वाले प्रस्तावित बनारस दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सूत्रों की मानें तो पीएम की सुरक्षा में इस बार एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) 50 कमांडोज को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा सुरक्षा में किसी तरह की कोई लापरवाही न हो इसके लिए शासन स्तर पर सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी एडीजी लेवल के अधिकारी को सौंप दी गई है। जिसके बाद शुक्रवार को एडीजी सुरक्षा समेत कई दूसरे बड़े अधिकारी बनारस में डेरा डाल देंगे। वहीं सुरक्षा के दौरान परिंदा भी पर न मार सके इसके लिए पीएम को फोर लेयर सिक्योरिटी में रखा जायेगा। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए 19 फरवरी को एसपीजी का 20 सदस्यी दल बनारस पहुंचेगा।

चप्पे-चप्पे पर होगी नजर

पीएम के तय शेड्यूल के मुताबिक प्रधानमंत्री को बीएचयू में दीक्षांत समारोह समेत सीर में संत रविदास मंदिर में दर्शन के लिए जाना है। इसके लिए वह पहले बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर वहां से हेलीकॉप्टर से सीधे बीएचयू। यहां से पीएम बाई रोड संत रविदास मंदिर जायेंगे। जहां लगभग 15 मिनट रुकने के दौरान वो मंदिर में मत्था टेकेंगे। इसके लिए सीर में तैयारियां चल रही हैं। इस दौरान सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए प्रधानमंत्री की चार स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा जायेगा। पहले लेयर में एसपीजी के जवान मोर्चा संभालेंगे। दूसरे में एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) के कमांडोज तैनात रहेंगे। तीसरे लेयर में पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान होंगे और चौथे में पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे। इसके अलावा लोकल लेवल पर एएसपी, डीएसपी, सब इंस्पेक्टर, महिला एसआई, सिपाही, पीएसी व आरएएफ के जवान भी तैनात रहेंगे। इसके अलावा पहली बार बार कोड युक्त आईडी कार्ड से लैश पुलिस वालों को भी पीएम की सुरक्षा में लगाया जा रहा है।