वाराणसी (ब्यूरो)। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण दिसंबर माह में ही होना है। इस अवसर पर देश के कोने कोने से लोग तो आएंगे ही साथ ही वीवीआईपी और वीआईपी लोगों का भी जमावड़ा रहेगा। श्री काशी विश्वनाथ धाम को सुरक्षा को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने नई कार्ययोजना का खाका तैयार कर लिया है। धाम की निगरानी के लिए लगने वाली फोर्स में पहले से तय जवानों की संख्या में वृद्धि की जाएगी।

दो जोन में होगी सुरक्षा व्यवस्था
इसके साथ ही परिसर में हाई डिफिनिशन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। धाम की सुरक्षा व्यवस्था को दो जोन में बांटा जाएगा। प्रत्येक जोन में 10 सेंटर होंगे। बता दें कि यहां सुरक्षा व्यवस्था में लगने वाले पुलिस, पीएसी और सीआरपीएफ के जवानों की संख्या में वृद्धि की जाएगी। यहां दो हजार जवानों की तैनाती रहेगी।

सुरक्षा और सुगमता पर फोकस
कमिश्नरेट पुलिस का यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगमता पर विशेष फोकस रहेगा। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम से जानकारियां दी जाएंगी। पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आने वाले श्रद्धालुओं के प्रति उनका व्यवहार बेहद नम्र हो। जिससे श्रद्धालु एक अच्छा अनुभव लेकर धाम से वापस लौटें।

स्थाई सुरक्षा समिति ने लिया जायजा
शुक्रवार को एडीजी सिक्योरिटी बीके सिंह, मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश की अगुवाई वाली स्थाई सुरक्षा समिति ने श्री काशी विश्वनाथ धाम का निरीक्षण कर जायजा लिया.इस दौरान धाम में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम बनाने का निर्णय लिया गया। यह कंट्रोल रूम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगा। जहां 24 घंटे आपातकालीन सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

तैनात रहेंगे हथियारबंद जवान
इसके साथ ही पर्वों के अवसर पर और धाम की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी बैठकों के लिए कंट्रोल रूम में हाल बनाया जाएगा। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी भी इसी कंट्रोल रूम से ही की जाएगी। धाम की बाह्य और आंतरिक सुरक्षा घेरे में पीएसी और सीआरपीएफ के हथियारबंद जवानों की तैनाती रहेगी।