-काशी विद्यापीठ के स्टूडेंट्स ने सेशन नियमित करने में सहयोग करने का दिया आश्वासन

-लेट फीस के साथ ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की डेट अब 18 मई

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सेमेस्टर एग्जाम को लेकर चल रहा गतिरोध खत्म हो गया है। ऐसे में अब पीजी सेमेस्टर की परीक्षाएं मई के अंत में ही शुरू होने की संभावना है। पीजी का सेशन नियमित करने के लिए विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन ने इस साल सेमेस्टर एग्जाम क्7 मई से स्टार्ट करने का डिसीजन लिया था। इस क्रम में एमए, एमएससी, एमकॉम, एलएलएम, एमएसडब्ल्यू, एमजेएमसी, एफएफए, एमम्यूज, बीलिब, एमसीए व पीजीडीसीए के सेकेंड, फोर्थ व सिक्स सेमेस्टर के एग्जाम के लिए टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया था।

छात्रसंघ अध्यक्ष भी हुई सहमत

जिसके बाद स्टूडेंट्स का एक गुट मई में परीक्षा कराने का विरोध करने लगा। छात्रसंघ अध्यक्ष आयुषी श्रीमाली ने मई में एग्जाम कराने पर कड़ी आपत्ति जताई। इस पर यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने एग्जाम को स्थगित कर दिया था। इस डिसीजन के बाद स्टूडेंट्स का दूसरा गुट निर्धारित तिथि पर ही एग्जाम कराने की मांग करने लगा। इस गुट का मानना था कि टाइम से एग्जाम व रिजल्ट डिक्लेयर होने से नेक्स्ट क्लास में एडमिशन लेने में परेशानी नहीं झेलनी होगी। हालांकि बाद में छात्रसंघ अध्यक्ष भी सहमत हो गई। इतना ही नहीं वीसी से मिलकर उन्होंने छात्रहित में जल्द परीक्षा कराने का अनुरोध किया। इस अनुरोध पर अब ख्भ् मई से परीक्षा कराने पर विचार किया जा रहा है। कारण विश्वविद्यालय प्रशासन भ्00 रुपये लेट फीस के साथ ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की डेट क्8 मई तक बढ़ा चुका है।