बीएचयू में 'इंडिया-चीन बिजनेस रिलेशन' पर वर्कशॉप का आयोजन

VARANASI

बीएचयू के यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट कोऑर्डिनेशन सेल व इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की ओर से रविवार को 'ग्लोबल बिजनेस-रोल ऑफ इंडिया चाइना' पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के अलावा, एग्री बिजनेस, कॉमर्स, साइंस, सोशल साइंस, आ‌र्ट्स व एमएमवी के लगभग ख्भ्0 स्टूडेंट्स शामिल हुए। बतौर चीफ गेस्ट अन्तर्राष्ट्रीय अधिवक्ता एवं ओमेलवेनी एंड मायर्स के पूर्व चेयरमैन होवार्ड चाओ ने आज के युग में भारत एवं चीन की भूमिका का महत्व बताते हुए कहा कि यह दोनों देश मिलजुल कर वैश्रि्वक व्यवसाय का परिवेश बदलने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि भारत के मुकाबले चीन में सोशल मीडिया को उतनी आजादी नही है और श्री चाओ ने इस मामले में भारतीय प्रधानमंत्री की योजनाओं की तारीफ की। प्लेसमेंट कोऑर्डिनेशन सेल के कोऑर्डिनेटर प्रो। एचपी माथुर ने स्वागत किया। इसके बाद ग्लोबस कैपिटल के एमडी एवं सीईओ विपुल श्रीवास्तव ने कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नियमित समय पर ऐसी वर्कशॉप के आयोजन से स्टूडेंट्स को वैश्रि्वक परिवेश की जानकारी मिलती रहती है। स्तुति पाण्डेय ने संचालन व प्रो। पी एस त्रिपाठी ने धन्यवाद दिया। इस अवसर पर दृगविन्दु मणि सिंह, श्वेता सिंह, विवेक रंजन, दयाराम आदि मौजूद रहे।