वाराणसी (ब्यूरो)जम्मू-कश्मीर के कालीन व शाल व्यापारी शाहिद हुसैन मीर साइबर ठगी का शिकार हो गएकुरियर के लिए पांच रुपये भेजे और उनके बैंक खाते से एक लाख 14 हजार रुपये निकल गएइस मामले में उन्होंने कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया हैजम्मू-कश्मीर के शालीमार के रहने वाले शाहिद हुसैन मीर पिछले 20 साल से वाराणसी के अर्दली बाजार में रहकर कालीन व शाल का व्यापार कर रहे हैंउनका एक महत्वपूर्ण कुरियर आना था जिसे वह लगातार आनलाइन ट्रैक कर रहे थे। 17 जनवरी को उनके मोबाइल पर एक फोन आयाफोन करने वाले ने उनसे कहा कि उनका कुरियर होल्ड हो गया हैइसे भेजने के लिए पांच रुपये आनलाइन पेमेंट करना होगा.

बातों में आ गए शाहिद

फोन करने वाले ने एक ङ्क्षलक भी भेजाशाहिद उसकी बातों में आ गए और ङ्क्षलक को डाउनलोड करके उस पर पांच रुपये भेज दियाअगले दिन वह बेटे लिए जूता खरीदने गए और पेमेंट करने लगे तो बैंक खाते से रुपये निकालने जाने की जानकारी हुईउन्होंने बैंक जाकर पता किया तो जानकारी मिली कि उनके पासवर्ड का इस्तेमाल करते हुए उनके दो बैंक खातों से पटना से एक लाख 14 हजार रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर किए गए हैंउन्होंने साइबर सेल से शिकायत की लेकिन कोई कुछ नहीं हो पायाइधर-उधर भटकने के बाद एक महीने बाद कैंट थाने में उनका मुकदमा दर्ज हुआ.