-सभी पर प्रोडक्शन को प्रभावित करने के आरोप में हुई कार्रवाई

VARANASI

डीजल रेल इंजन कारखाना एडमिनिस्ट्रेशन ने शनिवार को सात कर्मचारियों को निष्कासित कर दिया। इस कार्रवाई से रेलकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। डीएलडब्ल्यू में उत्पादन प्रभावित करने और कोई समुचित मांग एडमिनिस्ट्रेशन के समक्ष न रख पाने का आरोप सही पाए जाने पर मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (प्रोडक्शन) एबी सहाय ने इलेक्ट्रिशियन अमर सिंह, रमेश श्रीवास्तव, मदन कुमार व अमरेश मिश्रा, मशीनिस्ट सुधांशु तिवारी, फिटर एसपी शुक्ला और कमलेश कुमार सिंह के निष्कासन करने की कार्रवाई की। यह केस ख्009 का है जब डीएलडब्ल्यू के एक ऑफिसर ने लगभग 7भ् कर्मचारियों को अब्सेंट कर दिया था, जिसको लेकर सातों कर्मचारियों ने डीएलडब्ल्यू के मेन गेट पर बिना किसी मांग के धरना दिया था। डीरेका प्रशासन की ओर से बार-बार जवाब मांगे जाने के बावजूद किसी कर्मचारी ने कोई मांग प्रस्तुत नहीं किया था। हालांकि आउट सोर्सिग की बात उठी अवश्य थी पर ये मुद्दा मुखर नहीं हो पाया। तभी से मामले की जांच उप मुख्य यांत्रिक अभियंता कर रहे थे। जांच में आरोप सही पाये जाने पर रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी गई।

निष्कासन की कार्रवाई सही है। सभी आरोपियों पर यह पहली कार्रवाई है। इस पर सभी को अपील करने का अधिकार है।

मनीष कुमार गुप्ता,

सीपीआरओ, डीएलडब्ल्यू