वाराणसी (ब्यूरो)पिछले दो माह से रूके हुए विवाह आदि मांगलिक कार्यक्रम अब 15 अप्रैल यानि शुक्रवार से शुरू होने जा रहा हैवर व वधू पक्ष के घरों में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैंखरमास खत्म होने से पहले ही जिन परिवारों में विवाह आदि मांगलिक कार्यक्रम होने थे, उन्होंने अपनी खरीदारी शुरू कर दी हैलेकिन, इस बार महंगाई ने माहौल बदल कर रख दिया हैइस कारण शादी की खुशी के साथ लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैंलड़की पक्ष के लोगों को बारात के स्वागत से लेकर अन्य कार्यक्रमों के पूरे होने तक की चिंता सताए जा रही हैपिछले साल की अपेक्षा विगत सीजन के कंपेरीजन में ज्वेलरी, कैटरिंग, मैरिज लॉन, कपड़े, बैंड व लाइटिंग सब के सब महंगे हो गए हैं.

एडवांस बुकिंग शुरू

शादियों का सीजन शुरू होने के बाद मैरिज हाल और होटल्स ओनर्स में खुशी का माहौल हैएडवांस बुकिंग मिलनी शुरू हो गई हैआलम यह है कि शहर के कई लॉन अभी से फुल हैैंहालांकि इस बार इनकी बुकिंग पिछले सालों की बुकिंग के मुकाबले दोगुने दामों में हो रही हैओनर्स के अनुसार, मार्केट में सारा सामान दोगुने दाम पर मिल रही है.

लाइटिंग भी तेज

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस सीजन में कुल 53 शुभ लगन हैइसलिए बैैंडबाजा एवं लाइटिंग की बुकिंग शुरू हो गई हैमहंगाई ने इन पर अपना असर दिखाया हैलाइटिंग संचालक राजू अग्रहरी ने बताया कि हमारी लाइटें अभी से पूरे मई माह तक के लिए बुक हो गई हैमजदूरी चार्ज तथा लाइटिंग के इलेक्ट्रिक उपकरणों के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी होने की वजह से डेढ़ गुना चार्ज बढ़ गया है.

10 जुलाई तक मांगलिक कार्यक्रम

15 अप्रैल से शुरू हुई शहनाई की गूंज 10 जुलाई तक चलेगीयानि 10 जुलाई तक बाजार में खूब खरीदारी और रौनक रहेगीइन सबके बीच मार्केट में जारी बेतहाशा मंहगाई की मार आम आदमी को झेलनी पड़ेगी, क्योंकि लगन के सीजन को कोई भी जाया नहीं होने देना चाहता है.

शादी के उपयोगी वस्तुओं की रेट लिस्ट

नानवेज फूड के साथ

कैपसिटी-करेंट रेट-पिछले साल का रेट

100 व्यक्ति का पैकेज-1,95,000-1,75,000

150 व्यक्ति का पैकेज-2,50,000-2,30,000

200 व्यक्ति का पैकेज-2,99,000-2,80,000

वेज फूड के साथ

कैपसिटी-करेंट रेट-पिछले साल का रेट

100 व्यक्ति का पैकेज-1,75,000-1,60,000

150 व्यक्ति का पैकेज-2,20,000-2,05,000

200 व्यक्ति का पैकेज-2,60,000-2,45,000

सिटी में सिंगल प्रोडक्ट रेट लिस्ट

आइटम-करेंट रेट-पिछले साल का रेट

स्टेज सेट अप-60 से 65 हजार-55 से 60 हजार

लाइटिंग सेट अप-30 से 40 हजार-25 से 30 हजार

बैैंक्वेट हाल-1 से 1.25 लाख-90 से 95 हजार

हलवाई चार्ज-35 से 40 हजार-25 से 30 हजार

डीजे-25 से 30 हजार-20 से 25 हजार

मंडप डेकोरेशन-25 से 30 हजार-15 से 20 हजार

वरमाला-3 से 7 हजार-1500 से 3 हजार

200 व्यक्तियों के आधार पर चार्ज

-दो सब्जी, रोटी, पूड़ी, दो मिठाई, दाल चावल का प्लेट 1150 रुपये में

-पिछले सालों में यही थाली औसतन 950 में अवेलेबल हो जाती थी

ज्वेलरी में जमकर उछाल

शादी में दुल्हन को पूरे तरीके से सजाने में ज्वेलरी की भूमिका महत्वपूर्ण होती हैऐसे में ज्वेलरी मार्केट में पिछले साल के मुकाबले 7 से 9 प्रतिशत का उछाल आया है.

ज्वेलरी-करेंट रेट-पिछले साल का रेट

22 कैरेट का सोना 10 ग्राम -49,000-47600

24 कैरेट का सोना 10 ग्राम-53,900-50900

25 ग्राम की दुल्हन हार-1,25,000-115000

10 ग्राम की दुल्हन की सोने की चेन-50,000-45 से 48 हजार

10 ग्राम के मांगटीका -52,000-46 से 49 हजार

दुल्हन पायल-15,000-10 से 12 हजार

जोड़ी बिछिया-2000 से 3000 तक-1500 से 2 हजार

महंगाई व मेंटेनेंस चार्ज ज्यादा हो गया हैइसके साथ ही होटल के कर्मचारियों का भी चार्ज ज्यादा हो गया हैइसकी वजह से हम इस लगन के सीजन में जो भी बुकिंग कर रहे हैं, वह ज्यादा दामों में करनी पड़ रही हैहमारा पूरा प्रयास रहेगा कि कस्टमर की हर जरूरतों को आसानी से पूरा किया जा सके.

- हरीनन्द पांडेय, होटल मालिक

व्यापार में शादी के सीजन में रौनक तो आ गई है, लेकिन महंगाई की वजह से दम निकल जा रहा हैइसलिए मजबूरी है कि हमें सामानों को ज्यादा दामों में सेल करना पड़ रहा है.

- अशोक कसेरा, व्यापारी

ज्वैलरी बाजार में भी उछाल आया हैशादी के सीजन में बिक्री भी ज्यादा हो रही हैअगर पेट्रोल-डीजल के दामों में लगाम नहीं लगी तो ज्वैलरी के आइटमों में और उछाल आने की संभावना है.

  • मनोज पांडेय, ज्वैलर्स