वाराणसी (ब्यूरो)बखरिया गांव में मंगलवार की सुबह जमीन के 20 लाख रुपये के लिए बहनोई दिनेश ङ्क्षसह ने लाइसेंसी असलहे से पहले अपने साला को गोलियों से भून डाला फिर उसी से खुद को उड़ा लियालोहता पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त असलहे को कब्जे में ले लियाडीसीपी अमित कुमार, एसीपी विदुष सक्सेना पहुंच गए थेकछवां थाना क्षेत्र के ग्राम प्रेमापुर निवासी दिनेश ङ्क्षसह की शिवपुर स्थित सेंट्रल जेल के पास दो विस्वा जमीन थीउन्होंने वर्ष 2003 में उसे तीन लाख रुपये में बेच धनराशि अपने ससुर राजेश ङ्क्षसह निवासी ग्राम बखरिया को चुरामनपुर मुढैला के पास दो विस्वा जमीन अपने नाम खरीदने को दे दी थीचार-पांच साल बीतने पर दिनेश ने जमीन मांगी तो राजेश टालने लगे.

कई बार हुई थी पंचायत

रिश्तेदारों में कई बार पंचायत भी हुई लेकिन हल नहीं निकलादिनेश जमीन नहीं मिलने पर वर्तमान कीमत रुपये 20 लाख मांग रहे थे, जबकि राजेश तीन लाख रुपये ही लौटाने पर अड़े थेसोमवार की शाम दिनेश ङ्क्षसह बखरिया गांव पहुंच ससुर से रुपये मांगने लगेइन्कार करने पर लौट गए, लेकिन मंगलवार की सुबह आठ बजे अपनी रिपीटर बंदूक लेकर बखरिया गांव पहुंचे, जहां ससुर से विवाद होने लगापिता और जीजा के बीच में बचाव को गोपाल पहुंचे तो दिनेश ङ्क्षसह ने फायङ्क्षरग कर दी, जिससे उनकी मौत हो गईदिनेश अपनी बाइक से भागा लेकिन एक किमीदूर बनकट गांव के पास रेलवे लाइन किनारे खुद को भी गोली से उड़ा लिया.

राजेश की जिद से सूनी हो गई बेटी और बहू की मांग

क्रोध की ज्वाला ने दो परिवारों की खुशियों को जला डालादोनों परिवारों की महिलाएं, बच्चों को बिलखता देख लोग कांप उठ रहे थेसबकी जुबां से एक ही बोल फूट रहे थे कि राजेश जिद छोड़ देते तो बेटी और बेटा दोनों के परिवारों की खुशियां बरकरार रह जातीबखरियां गांव के राजेश ङ्क्षसह को एक ही बेटा गोपाल और बिटिया संजू थीबेटी-बेटा दोनों की शादी कर जिम्मेदारियों से निवृत्त हो गए थेइसे ईश्वर की दी गई खुशियां ही कहेंगे, लेकिन जिद और क्रोध ने एक झटके में पूरे परिवार को बर्बाद करके रख दिया.

रो-रोकर बुरा हाल

दिनेश की पत्नी संजू और 22 वर्षीय बेटा हरिओम का रोकर बुरा हाल थाउधर गोपाल की पत्नी प्रिया ङ्क्षसह, 12 साल का बेटा अनंत ङ्क्षसह और नौ साल की बेटी अनन्या बिलखती रहींप्रिया को तो बार-बार होश में लाना पड़ रहा थाजिद में बेटी और बहू की खुशियां गवां चुके राजेश भी हारे हुए नजर आ रहे थेपुलिस का कहना था कि राजेश ङ्क्षसह ने तहरीर दी हैचूंकि हमलावर की भी मौत हो चुकी है, इसलिए छानबीन में केस की फाइल भी देर-सबेर बंद ही हो जाएगीदिनेश ने आत्मघाती कदम उठाने से पूर्व किसी से बात भी कीमौके से 17 ङ्क्षजदा और एक कारतूस का खोखा बरामद हुआ है.