वाराणसी (ब्यूरो)गंगा के बढ़ते जलस्तर ने एक बार नगर निगम की टेंशन बढ़ा दी हैदो महीना पहले निगम ने 30 पंप लगाकर घाटों से सिल्ट हटाया थाअब फिर से गंगा का पानी बढऩे से नगर निगम को दोबारा मशक्कत करनी पड़ेगीफिर भी नगर निगम के अधिकारी देव दीपावली तक 84 घाटों को सिल्ट मुक्त करने का दावा किया हैइसके लिए 39 पंप और 250 मैनपावर लगाकर दिन-रात घाटों की सफाई करेंगे ताकि देव दीपावली पर आने वाले सैलानियों को घाट चकाचक मिले.

प्रमुख घाटों पर फोकस

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है जिन घाटों पर देव दीपावली की भव्यता निहारने के लिए देशी-विदेशी सैलानी आते हैं, सबसे पहले उन घाटों की सफाई प्रमुखता से की जाएगीइनमें करीब दस घाट हैंदशाश्वमेध घाट, राजेन्द्र प्रसाद घाट, पंचगंगा घाट, नमो घाट, आदिकेशव घाट, हरिश्चन्द्र घाट, अस्सी घाट, शिवाला, चेतसिंह किला, भैंसासुर घाट शामिल हैं.

घाटों की सफाई निगम का टारगेट

गंगा के बढ़ते जलस्तर ने नगर निगम की मुश्किलें बढ़ा दी हैंनगर निगम के अफसर गंगा का जलस्तर कम होने का इंतजार कर रहे हैैं कि घाटों की सफाई देव दीपावली से पहले हो जाएइसके लिए नगर निगम ने 60 दिन का लक्ष्य रखा हैइसके भीतर नगर निगम सभी घाटों की सफाई करेगानगर निगम को इस बात का डर भी सता रहा है कि गंगा का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है, कहीं यह जलस्तर कई दिनों तक न बना रहेअगर ऐसा होगा तो घाटों की सफाई करना मुश्किल हो जाएगा.

84 घाट के लिए 250 मैनपावर

नगर निगम ने 84 घाटों की सफाई के लिए 250 सफाईकर्मियों की टीम तैयार की हैसभी कर्मियों को दिशा-निर्देश भी दिया है कि प्रमुख घाटों पर पंप लगाकर सिल्ट को हटाएंगेइसके अलावा जहां पानी लगा रहेगा, पंप लगाकर पानी को निकालेंगेइससे बीमारी फैलने की आशंका रहती हैइसके अलावा नगर निगम की तरफ से एक-एक घाट की सफाई के लिए 3 से 4 लोगों को तैनात किया जाएगा.

कई घाटों पर अभी भी सिल्ट

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाएनपी सिंह का कहना है कि 84 घाटों में से कई घाट ऐसे हैं, जहां सिल्ट लगा हुआ हैवहां पर भी सफाई के कार्य करने हैऐसे में दोबारा जलस्तर बढ़ृने से जिन घाटों की सफाई की गयी थी, अब वहां दोबारा करना पड़ेगाबहरहाल इसके लिए नगर निगम तैयार हैजब भी गंगा का जलस्तर कम होगा तुरंत सफाई के कार्य आरंभ किए जाएंगे.

घाटों की सफाई के लिए नगर निगम ने मैनपावर तैयार कर लिया हैजब भी गंगा का जलस्तर कम होने लगेगा, सबसे पहले प्रमुख घाटों की सफाई का कार्य शुरू किया जाएगा.

डॉएनपी सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी