वाराणसी (ब्यूरो)कलेक्ट्रेट स्थित रायफल क्लब में सुबह करीब 10.40 बजे एक व्यक्ति हाथ में कागजात लिए डीएम के सामने पहुंचता है और रुंधे गले से कहता है, साहब मेरे खेत की जमीन पर प्रधान ने चकरोड बनवा दीमैंने रोका तो डांटकर भगा दियामैंने ब्लॉक से लेकर तहसील तक अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन कहीं न्याय नहीं मिला हैअब आप ही न्याय करिएयह देख सभी की निगाह उस पर टिक गईवह वृद्ध राम अधार पुत्र स्वर्गीय अलगू निवासी ग्राम खुशीपुर हैशिकायत सुनने के बाद डीएम ने एसडीएम सदर को चकरोड की भूमि की नापी का निर्देश दिया.

डीएम के आते ही आ गईं 84 शिकायतें

कई महीने चुनाव व्यस्तता आदि की वजह से डीएम कौशल राज शर्मा कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई नहीं कर पा रहे थेसोमवार को वह सुबह 10 बजे रायफल क्लब में पहुंचे तो इक्का-दुक्का फरियादी थेकुछ ही देर में डीएम के जनसुनवाई करने की खबर वायरल हो गईपरिणामस्वरूप 11 बजे के बाद फरियादियों की लाइन लग गईजनसुनवाई के लिए एडीएम स्तर के अधिकारियों का रोस्टर बना हुआ हैवे नियमित रूप से जनसुनवाई करते हैंप्रतिदिन औसतन 30 से 40 शिकायती पत्र प्राप्त होते हैंडीएम के जनसुनवाई करने का नतीजा रहा कि 84 शिकायतें आईंउन्होंने दोपहर एक बजे तक लोगों की समस्याएं सुनीं और निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए

फ्लैट खरीदारों ने कंपनी की जमीन नीलामी रोकने की मांग

फ्लैट खरीददारों से धोखाधड़ी के मामले ने एसडीएम सदर ने अग्रणी होम्स प्राइवेट लिमिटेड की केशरीपुर स्थित जमीन नीलाम करने के लिए 27 अप्रैल की तिथि तय की हैइस कंपनी से फ्लैट खरीदने के लिए पंजीकरण कराने वाले लोगों ने डीएम से मांग की है कि वे नीलामी को रोक देंइस दौरान ग्राम पंचायत डुबकियां के ग्राम प्रधान संजीव कुमार ङ्क्षसह ने ग्राम पंचायत भवन के अति जर्जर होने की डीएम से शिकायत कीउन्होंने जल्द ही परीक्षण कराकर धन आवंटित कराने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया.