-गरला प्राथमिक विद्यालय पर बच्चों को नहीं मिल रहा मध्याह्न भोजन

-विरोध में नौनिहालों ने थाली लेकर घंटों किया प्रदर्शन

चंदौली : चकिया के गरला प्राथमिक विद्यालय द्वितीय पर मध्याह्न भोजन न मिलने से नौनिहालों का धैर्य शुक्रवार को जवाब दे दिया। नौनिहालों ने शिक्षण कार्य का बहिष्कार करते हुए थाली लेकर विद्यालय पर घंटों प्रदर्शन किया। आक्रोशित नौनिहालों का कहना रहा कि पिछले तीन सप्ताह से विद्यालय पर दोपहर का भोजन नहीं मिल रहा है।

दो नवंबर से है ठप

प्रदर्शनकारी नौनिहालों का कहना रहा कि 2 नवंबर से मध्याह्न भोजन पूरी तरह ठप है। बताया कि विद्यालय में रोज कहा जाता है कि कल से भोजन मिलेगा। लेकिन पूरे तीन सप्ताह बीत गये भोजन नहीं मिल रहा है। नाम न छापने की शर्त पर अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय में पंजीकृत“बच्चों की संख्या 155 है। जबकि उपस्थिति लगभग सौच्बच्चों की होती है। उधर उपस्थिति शत-प्रतिशत दिखाने का दबाव प्रिंसिपल पर ग्राम प्रधान द्वारा बनाया जाता है। ताकि खाद्यान्न सहित कनर्वजन कास्ट की बचत हो सके। आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान जानबूझ कर इस विद्यालय पर मध्याह्न भोजन के लिए खाद्यान्न व अन्य सामग्री नहीं दे रहे हैं। जबकि ग्राम पंचायत के अन्य दो प्राथमिक व एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर भोजन जैसे तैसे बन रहा है.लोगों का कहना रहा कि पंचायत चुनाव के चलते विकास क्षेत्र के अधिकांश परिषदीय विद्यालयों मेंच्बच्चों को रेग्यूलर मध्याह्न भोजन नहीं दिया जा रहा है। यह एबीएसए की घोर लापरवाही को उजागर करता है। प्रदर्शन करने वालों में खुशबू, धर्मेन्द्र, आकाश, शिवम, अमन, सतीश, राजेश, सूरज, अनामिका समेत तमाम नौनिहाल शामिल थे।