वाराणसी (ब्यूरो)ऑनलाइन फ्रॉड, फोन कॉलिंग से लाखों कमाने के झांसे में फंस कर अपनी गाढ़ी कमाई गवाने वालों की मदद के लिए हमेशा तत्पर वाराणसी की साइबर क्राइम टीम ने जनवरी 2022 से अब तक कुल 6 मामलों में 6,28,342 रुपए रिकवर किए हैंइस रिकवरी और साइबर क्राइम टीम के सराहनीय कार्य को देखते हुए बुधवार को पुलिस कमिश्नर एसतीश गणेश ने अपने कैंप कार्यालय में साइबर क्राइम टीम निरीक्षक समेत सभी कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

सम्मानित होने कर्मियों में निरीक्षक अंजनी कुमार पाण्डेय प्रभारी सर्विलांस साइबर सेल, सब इन्स्पेक्टर शांतनु सिंह, कम्प्यूटर आपरेटर परवेज अख्तर, आरक्षी सुनील कुमार, आरक्षी मनीष कुमार वर्मा, आरक्षी अखिलेश सोनकर, आरक्षी आदर्श आनन्द सिंह और आरक्षी विराट सिंह, साइबर सेल, कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे.

काशीवासियों से की अपील

इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने वाराणसी की जनता से ऑनलाइन फ्रॉड से सतर्क रहने की अपील की और कहा कि बैंक सम्बन्धित संवेदनशील जानकारी जैसे कि ओटीपी, पिन, सीवीवी आदि किसी के साथ साझा न करेंअपने मोबाइल फोन में किसी के कहने पर स्क्रीन-शेयरिंग ऐप आदि न डाऊनलोड करेंइसके अलावा गूगल सर्च पर कस्टमर केयर के नाम से उपलब्ध नम्बरों पर बिना जांचे-परखे विश्वास न करेंलोन केवल विश्वसनीय बैंक-आर्थिक संस्थान आदि से ही प्राप्त करेंवहीं, साइबर फ्राड होने पर तत्काल 930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं

इन 6 मामलों में रिकवरी

केस - 1

साइबर क्राइम टीम की ओर से तत्काल कर्रावाई करते हुए आनलाइन धोखाधड़ी के शिकार चौक निवासी आशीष कुमार पुत्र चन्द्र कुमार का 8 लाख 63 हजार रुपए बचाया गयाशिकायतकर्ता की ओर से साइबर सेल में उपस्थित होकर अपने साथ हुए साइबर फ्राड की शिकायत दर्ज करायी थीधोखाधड़ी की घटना की शिकायत पर साइबर सेल की ओर से त्वरित कर्रावाई करते 3 घंटे के अन्दर धोखाधड़ी की राशि 8 लाख 63 हजार रुपये को बचा लिया गया

केस - 2

कैंट निवासी सुनील कुमार की ओर से साइबर सेल में उपस्थित होकर अपने साथ हुए साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज करायी गयीजिसके बाद साइबर सेल ने कर्रावाई करते हुए धोखाधड़ी की राशि 54 हजार रुपये को रिफंड कराया गया

केस - 3 -

घौसाबाद निवासी करीम खान पुत्र स्वबशीर खान की ओर से साइबर सेल में उपस्थित होकर अपने साथ हुए साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी की राशि 50 हजार रुपए को रिफंड कराया

केस - 4 -

चौकाघाट निवासी ओमप्रकाश पुत्र जोखन की ओर से साइबर सेल में उपस्थित होकर अपने साथ हुए साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज करायी गयी थीजिसके बाद साइबर सेल ने कर्रावाई करते हुए धोखाधड़ी की राशि 49 हजार रुपए को रिफंड कराया

केस-5-

सुन्दरपुर निवासी आकाश विश्वकर्मा पुत्र मोहन विश्वकर्मा की ओर से साइबर सेल में उपस्थित होकर अपने साथ हुए साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज करायी गईजिसके बाद धोखाधड़ी की राशि 45 हजार 53 रुपए को रिफंड कराया गया

केस - 6 -

प्रवेश कुमार पाण्डेय पुत्र राजनाथ पाण्डेय निवासी अर्दली बाजार की ओर से साइबर सेल में उपस्थित होकर अपने साथ हुए साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई थीजिसके बाद साइबर सेल ने 60 हजार रुपये रिफंड करा लिया है.