वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में फोरव्हीलर्स की स्मूथ राइडिंग की चाह रखने वाली पब्लिक का इंतजार अभी खत्म नहीं हुआ हैकरीब एक अरब की हो चुकी बनारस की कार इंडस्ट्री पर अब भी सेमीकंडक्टर व सीएनजी किट की कमी की मार पड़ रही हैतत्काल च्वाइस मिलने से रहीउस पर भी बुकिंग कराने पर डीलर पार्टनर्स या शोरूम्स 6 से 8 महीने का लंबा वक्त मांग रहे हैैंकुछ ही दिनों बाद 17 अप्रैल से बंपर लगन शुरू हो रही हैऐसे में पहले से बुकिंग की डेट पर फोर व्हीलर्स की डिलीवरी देना ही शोरूम्स संचालकों को लिए चुनौती बन गई हैइधर, दिन--दिन महंगे होते पेट्रोल से लोग सीएनजी वाली कार लेने का मूड बनाकर शोरूम्स में पहुंच रहे हैैंलंबे इंतजार के चलते इनको अपनी च्वाइस से सैक्रिफाइस करना पड़ रहा है.

लगन में लगेगी लंबी लाइन

अप्रैल महीने में 17 से बंपर लगन शुरू होने वाली हैइसको लेकर बनारस में पूर्वांचल के आठ जिलों समेत बिहार के पड़ोसी जिलों से रोजाना दो सौ से अधिक की तादात में कस्टमर्स च्वाइस की कार खरीदने की इच्छा लेकर पहुंच रहे हैैंजब उन्हें शोरूम संचालक उनकी मनपसंद की डिलीवरी का डेट 6 से 8 महीने का बता रहे तो यह सुन कस्टमर्स हैरानी में पड़ जा रहे हैैंबहरहाल, सेमीकंडक्टर और सीएनजी किट की कमी से वाकिफ होने के बाद इंतजार का घूट ठंडे पानी के साथ पीना पड़ रहा है

एक अरब की बनारस कार इंडस्ट्री

तीन मिलियन की आबादी वाले बनारस का कार मार्केट करीब एक अरब रुपए का हो चला हैयहां हर कंपनी और मॉडल के लक्जरी फोरव्हीलर्स की बिक्री होती हैसाथ ही बनारस पूर्वांचल का बिजनेस हब हैआसपास के 15 से अधिक जनपदों के कस्टमर्स फोर व्हीलर्स खरीदने बनारस का रूख करते हैैंबनारस कार बाजार एक महीने में करीब 400 से अधिक वाहनों की डिलीवरी देता है.

सेल में 20 फीसदी की कमी

इंडिया में इस चिप का प्रोडक्शन नहीं होता हैचिप की कमी की वजह से भारत का पूरा कार बाजार दो साल पहले से जूझ रहा हैडिमांड और सप्लाई चैन से जुड़ा बनारस इससे अछूता नहीं हैचिप की कमी के चलते प्रमुख कार निर्माता कंपनियां मारुति, हुंदई और महिंद्रा अपने ग्राहकों को समय पर डिलीवरी नहीं दे पा रही हैंइससे बनारस कार बाजार को करीब 20 फीसदी से अधिक का नुकसान हुआ है.

मारुति की डिलीवरी अधिक पेंडिंग

देश की सबसे अधिक व्हीकल बेचने वाली मारुति कंपनी के पास 2.15 लाख से अधिक की डिलीवरी पेंडिंग हैंवहीं, हुंदई के साथ कई अन्य प्रमुख कंपनियों की 5 लाख से अधिक कारों की बुकिंग रुकी हुई हैदेश में ग्लोबल चिप की सप्लाई रुकने से साल 2022 में ये समस्या जस की तस बन रही सकती हैचिप संकट से अमेरिका जैसा देश भी प्रभावित हुआ है.

यूं हुई चिप की शॉर्टेज

चिप शॉर्टेज की शुरुआत लॉकडाउन की वजह से आना शुरू हुई हैसाल 2020 में अब और मौजूदा हालात को देखते हुए पूरे वर्ष इसकी कमी बने रहने के आसार हंैजापान-ताइवान में लॉकडाउन की वजह से फैक्ट्रियां बंद हो गईफैक्ट्री शुरू भी हुईं तो कर्मचारी काम पर वापस नहीं लौटे.

ये हैैं आंकड़े

40- फोर ह्वïीलर्स शोरूम बनारस में हैैं

01- अरब रुपए का हुआ कार बाजार

1000- की बुकिंग एक महीने में

160- कार की बिक्री एक महीने में

1400- कार बिक्री एक साल में

कोविड काल से ही फोर व्हीलर्स इंडस्ट्री को डिमांड के सापेक्ष डिलीवरी नहीं हो रही हैइन बुकिंग की डिलीवरी में 6 से 8 महीनों तक का इंतजार करना पड़ रहा हैराहत की बात ये है कि कस्टमर्स अवेयर हैैंजल्द ही शार्टेज दूर हो जाएगी.

-राजीव गुप्ता, डायरेक्टर, एजीआर ऑटोमोबाइल प्रालि.

जिन कस्टमर्स की पहले से बुकिंग है, उन्हें तय समय पर डिलीवरी दी जा रही हैचिप व सीएनजी किट की कमी ने फोर व्हीलर्स इंडस्ट्री की चैलेंजेज को बढ़ा दिया हैउम्मीद है जल्द ही स्थिति पहले जैसी हो जाएगी.

-अनुराधा उपाध्याय, जीएम, वाराणसी मोटर्स