- सेंट्रल बार एसोसिएशन सभागार में स्मार्ट सिटी वर्कशॉप को हुआ आयोजन

VARANASI

स्मार्ट सिटी के लिए बनने वाला प्रोजेक्ट लोगों के सुझाव पर ही तैयार होगा। इसके बाद ही फ‌र्स्ट फेज के ख्0 शहरों में चयन किया जाएगा। ऐसे में सभी की जिम्मेदारी है कि वह आगे आये और अपनी सिटी को स्मार्ट बनाने के लिए सुझाव दे। कहीं ऐसा न हो कि आपका शहर स्मार्ट होने से रह न जाए। कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण ने ये बातें सेंट्रल बार एसोसिएशन सभागार में गुरुवार को अधिवक्ताओं से कहीं। वह स्मार्ट सिटी के लिए आयोजित वर्कशॉप के दौरान चीफ गेस्ट रहे। इस दौरान नगर आयुक्त श्री हरि प्रताप शाही ने स्मार्ट सिटी के लिए ख्ब् बिंदुओं पर प्राथमिकता और सुझाव देने के विषय में ओवरहेड प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया।

हर व्यक्ति ईमानदार हो तो सिटी होगी स्मार्ट

यूपी बार कौंसिल के सदस्य श्रीनाथ त्रिपाठी ने कहा कि काशी का हर नागरिक ईमानदारी से अपनी चौहद्दी में आ जाए तो शहर काफी हद तक स्मार्ट हो जाएगा। भौतिकता के चक्कर में काशी की ऐतिहासिकता और धार्मिकता का मौलिक स्वरूप टूट न जाए। पूर्व महामंत्री शिवानंद पांडेय ने सरकारी संस्थाओं की कार्य प्रणाली पर पर कहा कि यही एजेंसियां विकास कार्य करेंगी तो स्मार्ट सिटी का भगवान ही भला करें। राधेश्याम सिंह ने कहा कि नगर निगम, वीडीए, तहसील व पीडब्ल्यूडी सुधर जाए तो ये शहर खुद ही स्मार्ट हो जाएगा। अमरनाथ शर्मा उर्फ श्यामजी ने ख्ब् की बजाय क्00 बिंदू तय करने पर बल दिया। बनारस बार अध्यक्ष शम्भू शरण चौरसिया ने कहा कि समस्याओं को सुलझाने में नागरिकों को भी त्याग करने की भावना रखनी होगी। तभी स्मार्ट सिटी का स्वरूप साकार होगा। कार्यशाला की अध्यक्षता सेंट्रल बार अध्यक्ष चंद्रमा प्रसाद सिंह, संचालन महामंत्री अनिल कुमार पाठक ने किया।