-स्मार्ट सिटी की रेस में हर कदम पर मदद करेगा राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी

VARANASI

स्मार्ट सिटी की दौड़ में काशी को शामिल करने के लिए जन जागरुकता और जन सहभागिता तो जरूरी है ही लेकिन इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि काशी की धरोहरों को हर तरह से संजोया जाए। इसके लिए सिर्फ सरकार, प्रशासन और नगर निगम की ही जिम्मेदारी नहीं है बल्कि हमारी सहभागिता की भी जरूरत है। बनारस को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए हर कदम पर साथ देने के लिए तैयार राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के चेयरमैन प्रो। एनके सिंह ने ये बातें कहीं।

विरासत संजोये रखना होगा

यूपी कॉलेज में मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान चेयरमैन ने कहा कि स्मार्ट सिटी बनाने के साथ ही यहां की संस्कृति और विरासत को संजोये रखना होगा। हमारा शहर हेरिटेज सिटी होने के साथ-साथ सदियों से शिक्षा, संगीत, नृत्य, कला का केंद्र भी रहा है। यहा कई महापुरुषों ने ज्ञान प्राप्त किया। इन सभी तत्वों को लेकर ही हम बनारस को एक ऐतिहासिक स्मार्ट सिटी बना सकते हैं। इस दौरान संस्थान के इंचार्ज अमन गुप्ता, रामेश्वरी सोनकर भी मौजूद रहीं।