वाराणसी (ब्यूरो)शहर की क्षतिग्रस्त सड़कों को लेकर आम पब्लिक ही नहीं पार्षद भी मुखर होने लगे हैंउनका कहना है कि शपथ ग्रहण के बाद से डैमेज सड़क, सीवर को मैनेज करने के लिए सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा हैआम पब्लिक पार्षदों से सवाल करती है कि हमारी तरफ की सड़क कब बनेगी, सीवर की समस्या कब दूर होगीदैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने क्षतिग्रस्त सड़क पर अभियान चलाया तो पब्लिक ने भी आईनेक्स्ट के जरिए अपनी समस्या सार्वजनिक कर दी

कई बार दिया पत्रक

पार्षदों का कहना है कि वे आम पब्लिक की समस्या दूर करना चाहते हैंइसके लिए कई बार नगर आयुक्त और मेयर को पत्रक दे चुके हैंलेकिन नगर निगम के सिस्टम के आगे लाचार हैंपार्षदों से काम नहीं होता तो हर मंगलवार को नगर निगम की जनसुनवाई में पब्लिक खुद पत्रक लेकर पहुंचती हैआम पब्लिक को भी आश्वासन देकर वापस भेज दिया जाता है.

पब्लिक ने बताई समस्या

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने शहर की खराब सड़कों को लेकर अभियान शुरू किया तो पार्षद के साथ आम पब्लिक ने भी अपनी समस्याओं को साझा कियाकई लोगों ने अपने क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़क की फोटो भी सेंड कीबताया कि उन्होंने नगर निगम के वाट्सएप नंबर पर कई बार कंप्लेन की, लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं किया गया.

सरैया की खराब सड़क

सरैया के पार्षद राजखान का कहना है कि सरैया की सड़कें खराब हैंओवरब्रिज बनने के कारण पूरी तरह से सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी हैपिछले दो साल से इसी क्षतिग्रस्त सड़क से मोहल्ले के लोगों का आवागमन हैसीवर डालने के नाम पर सड़क को खोदकर छोड़ दिया गया हैबारिश में तो स्थिति और भी नरकीय हो जाती हैसड़क, सीवर और पाइपलाइन के लिए कई बार नगर आयुक्त को पत्रक दिया गया, लेकिन आज तक समस्या बनी हुई है.

नगवां के सतीश कुमार ने बताया, संतुष्टि अस्पताल से लेकर इंदिरा नगर कॉलोनी तक पूरी सड़क खराब हैबारिश में स्थिति बदतर हो जाती हैरमदतपुर की सड़क खराब है

भदऊं चुंगी के सिद्धेश ने कहा, भदऊं चुंगी में कज्जाकपुरा से लेकर कोनिया तक की सड़क खराब हैडाक पुल के पास गिट्टियां उखड़ गयी हैंकई लोग गिर चुके हैं, लेकिन मरम्मत के नाम पर सुनवाई नहीं है

बलुआबीर के तुफैल अंसारी ने बताया, क्षेत्र की कई सड़कें खराब हैंसाथ ही सीवर की समस्या से आम पब्लिक परेशान हैपत्रक तो कई बार दिया गया लेकिन सुनावाई नहीं हुई, अब तक लोग झेल रहे हैं.

हरतीरथ की पूनम पाण्डेय ने बताया, कई सालों से हरतीरथ चौराहा से लेकर महामृत्युंजय मंदिर की सड़क क्षतिग्रस्त हैनगर निगम में शिकायत के बावजूद मरम्मत नहीं की गई

रमदत्तपुर के गिरीश कुमार लखमानी ने कहा, क्षेत्र की सड़क की गिट्टियां उखड़ गई हैंबाइक से जाने पर लोग स्लिप कर जाते हैं

कई सड़क की हमने स्वयं मरम्मत कराई हैक्षेत्र की कई सड़कें आज भी क्षतिग्रस्त हैंविभाग से प्रस्ताव मांगा गया है, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई.

सुशील गुप्ता, पार्षद

सरैया की सड़कें खराब हैंकई जगह तो बनायी गयी हैं, लेकिन कई जगह अभी भी बड़े-बड़े गड्ढे हैंमरम्मत के लिए कई बार पत्रक दिया गया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई.

ओकास अंसारी, पार्षद

कज्जाकपुरा में ओवरब्रिज बनने के कारण पूरे क्षेत्र की सड़क खराब हैपिछले दो साल से आम पब्लिक परेशान हैबारिश में स्थिति नरकीय हो जाती है.

राजखान, पार्षद

शिवाला में कई जगह सड़क खराब हैशिवाला की सड़क रविंद्रपुरी से जाकर जुड़ती हैइस मार्ग से लाखों लोग प्रतिदिन आते हैं, इसके बाद भी मरम्मत नहीं कराई गई.

राजेश यादव चल्लू, पार्षद