- एसपी किरीट राठौर ने बबुरी थाने का किया औचक निरीक्षण, मेस का रुकवाया निर्माण

- थाने की चहारदीवारी बनाए जाने के लिए एसओ से मांगा प्रस्ताव

CHANDAULI: पुलिस अधीक्षक किरीट राठौर ने बुधवार को बबुरी थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मालखाना सहित अभिलेखों की जांच की। इसके अलावा थाना परिसर में बनाए जा रहे मेस के निर्माण में हो रहे दोयम दर्जे के ईंटों को देख उखड़ गए और तत्काल निर्माण कार्य रूकवा दिया।

साफ-सफाई से हुए संतुष्ट

एसपी बिना किसी सूचना के अचानक थाने आ धमके। पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले मालखाने का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने अभिलेखों को मंगवाकर उनकी जांच की। इन दोनों जांच से संतुष्ट होने के बाद एसपी निर्माणाधीन मेस के करीब पहुंचे। वहां उन्होंने मेस के निर्माण में इस्तेमाल हो रही सामग्रियों की जांच की। जांच के दौरान उन्होंने ईंट को दोयम दर्जे का पाया। इस पर उन्होंने तत्काल कार्य रूकवाकर मानक के अनुरूप ईंट से निर्माण कराने की हिदायत दी। थाना परिसर की टूटी चहारदीवारी को देख उन्होंने आश्चर्य जताया। पूछे जाने पर उन्हें बताया गया कि कुछ दिनों पहले चहारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गई थी। चहारदीवारी बनाए जाने के लिए प्रस्ताव गया है कि नहीं, तो उन्हें नकारात्मक जवाब मिला। इस पर उन्होंने चहारदीवारी का तत्काल प्रस्ताव भेजने के लिए थानाध्यक्ष को निर्देश दिया। थाना परिसर में साफ सफाई देखकर उन्होंने खुशी जाहिर।

फोटो परिचय 8 सीएचए0ख् चंदौली।