--BHU के इंटर फैकल्टी यूथ फेस्टिवल 'स्पंदन' का आयोजन 26 से, तीन हजार students करेंगे पार्टिसिपेट

-पांच दिवसीय आयोजन के उद्घाटन समारोह में शिरकत कर रहे हैं राजू श्रीवास्तव

VARANASI

बीएचयू के इंटर फैकल्टी यूथ फेस्टिवल 'स्पंदन' का आयोजन ख्म् मार्च से किया जाएगा। पांच दिवसीय इस आयोजन में साहित्य, नृत्य, नाट्यकला, दृश्य कला की लगभग फ्7 प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। आयोजन का इनॉगरेशन ख्7 मार्च को एंफीथियेटर ग्राउंड में बने विशाल मंच पर होगा। उद्घाटन समारोह को खास बनाने के लिए फेमस कामेडियन राजू श्रीवास्तव 'गजोधर भइया' शिरकत कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीसी प्रो। गिरीश चंद्र त्रिपाठी करेंगे। यह जानकारी शनिवार को स्पंदन के कोऑर्डिनेटर प्रो। वशिष्ठ नारायण त्रिपाठी, डीन ऑफ स्टूडेंट्स प्रो। महेन्द्र कुमार सिंह, स्टूडेंट्स वेलफेयर सेंटर के प्रो। इंचार्ज प्रो। केके सिंह ने बीएचयू के मीडिया सेंटर में मीडिया पर्सस को दी।

बनायी गयी हैं क्ब् समितियां

उन्होंने बताया कि स्पंदन के सफल आयोजन के लिए क्ब् समितियां बनायी गयी हैं। यह पूरा आयोजन कैंपस के सात अलग अलग स्थानों पर होगा। कार्यकम में लगभग तीन हजार स्टूडेंट्स अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार अनेकता में एकता, निर्मल गंगा, स्त्री शक्ति, सर्व विद्या, चलो गांव की ओर तथा मेरा मत मेरा देश विषय पर विभिन्न फैकल्टीज की ओर से सांस्कृतिक यात्रा निकाली जायेगी।