- नये SSP अचानक पहुंचे सिगरा, मंडुवाडीह और रोहनिया थाने

- साफ-सफाई और फाइलों को सही से न रखे जाने पर थानेदारों को लताड़ा

क्ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्गफ्ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

दो दिन पहले ज्वॉइन करने के बाद गुरुवार को एसएसपी नितिन तिवारी शहर के कुछ थानों पर अचानक निरीक्षण के लिए पहुंच गए और एक के बाद एक चीजों की पड़ताल करते हुए थानेदारों को जमकर लताड़ा। उन्होंने साफ कर दिया कि थाने पर काम इस ढंग से हो कि फरियादियों को पुलिस दोस्त लगे।

सिगरा थाने पर हुए खफा

एसएसपी करीब एक बजे अपने ऑफिस से उठे और सीधे सिगरा थाने पहुंचे। यहां उनके पहुंचते ही हड़कंप मच गया। पहरा से लेकर एसओ तक हर कोई अपनी टोपी और वर्दी ठीक करने में लग गया। इस बीच एसएसपी ने थाने में गंदगी देखकर नाक भौं सिकोड़ते हुए कहा कि ये सब क्या है कौन साफ करायेगा इसे। एसएसपी ने इसके बाद मुंशी रुम में जाकर फाइलों के रखरखाव को चेक किया। फाइलें कायदे से न रखे जाने पर भी नाराज हुए। इसके बाद जीडी चेक करने से लेकर दूसरे कामों में भी कई जगह लापरवाही मिलने पर एसएसपी ने थानेदार को चीजें दुरुस्त करने को कहा। इसके बाद वे मंडुवाडीह थाने पहुंचे। यहां निरीक्षण के बाद रोहनिया और फिर कैंट थाने का भी जायजा लिया। इन थानों पर भी हालात वैसे ही मिले जैसे सिगरा पर थे। जिसे तत्काल ठीक करने का आदेश एसएसपी ने दिया।