- संस्कृत यूनिवर्सिटी की परीक्षा समिति ने दी हरी झंडी

- हॉस्टल में डंप पड़ी 12 लाख कॉपियों की होगी नीलामी

VARANASI

संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी की परीक्षा समिति ने शास्त्री-आचार्य के उन परीक्षार्थियों को एक पेपर में औसत मा‌र्क्स देने की मंजूरी दे दी है जिनकी कॉपियां नहीं मिल रही है। परीक्षा समिति के इस डिसीजन से सैकड़ों परीक्षार्थियों को राहत मिल गई। ख्0क्म् के शास्त्री-आचार्य में करीब क्भ्0 परीक्षार्थियों की कॉपियां गायब हैं। जबकि परीक्षा केंद्रों ने मूल्यांकन के लिए इन परीक्षार्थियों की कॉपी यूनिवर्सिटी को उपलब्ध कराई थी। इतना ही नहीं परीक्षार्थियों का अटेंडेंस स्लिप पर सिग्नेचर भी है। वीसी प्रो। यदुनाथ दुबे की अध्यक्षता में बुधवार को हुई परीक्षा समिति ने इसे देखते हुए साक्ष्य प्रस्तुत करने वाले परीक्षार्थियों को एक पेपर में एवरेज मा‌र्क्स देने को हरी झंडी दे दी। वहीं दूसरी ओर महिला हॉस्टल में सन् ख्0क्0 के एग्जाम की करीब क्ख् लाख डंप कॉपियों की नीलामी भी स्वीकृति प्रदान कर दी। लास्ट ईयर के रेट से कॉपियों की नीलामी कराने के लिए जल्द ही टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। वहीं कॉपियों से महिला हॉस्टल के रूम खाली होते ही छात्राओं को आवंटित कर दिए जाएंगे। मीटिंग में एग्जाम कंट्रोलर डॉ। राजनाथ, असिस्टेंट रजिस्ट्रार एग्जाम डॉ। श्रीधर ओझा सहित अन्य मेंबर्स शामिल रहे।